Rajasthan Heatwave: देश भर में इस बार गर्मी का कहर अप्रैल से ही बरपना शुरू हो गया है. राजस्थान इन दिनों तीखी गर्मी की चपेट में है. बाड़मेर और जैसलमेर सबसे गर्म जिले स्पॉट किए गए हैं. जयपुर स्थिति मौसम विभाग केंद्र के ने चेतावनी दी है कि यह गर्मी का दौर अगले कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रहेगा और फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही.
रविवार को बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक, बाड़मेर में रविवार को दर्ज 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान अप्रैल के पहले सप्ताह में पिछले 26 सालों का सबसे अधिक है. इससे पहले, 3 अप्रैल 1998 को बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
बाड़मेर में अब तक का सबसे अधिक तापमान
IMD जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने कहा, "राजस्थान में अप्रैल के पहले हफ्ते में रविवार को बाड़मेर में अब तक का सबसे अधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस अधिक) दर्ज किया गया. इससे पहले, 3 अप्रैल 1998 को बाड़मेर में महीने के पहले सप्ताह में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.' उन्होंने आगे बताया, "दिन में ही गर्मी नहीं थी, रात का तापमान भी असामान्य रूप से अधिक रहा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जिससे यह राज्य की सबसे गर्म रात रही."
जैसलमेर सहित कई शहरों में तपिश
जैसलमेर में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि राज्य के 21 शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. जयपुर में 40.7, कोटा में 42.4, जोधपुर में 43, चित्तौड़गढ़ में 43.2 और बीकानेर में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के चलते दोपहर के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही बेहद कम हो गई.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को 14 जिलों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. 7 से 9 अप्रैल तक कोटा, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में लू चलने की चेतावनी दी गई है. हालांकि, 11 से 13 अप्रैल के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तापमान में कमी की संभावना है. सोमवार सुबह 8:30 बजे तक सापेक्ष आर्द्रता 20% से 45% के बीच रही, जो शुष्क और असहज मौसम का संकेत देती है.
स्वास्थ्य सावधानियां जरूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए खूब पानी पीने, धूप से दूर रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाने की सलाह दी है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है.