menu-icon
India Daily

कौन हैं IAS Neha Meena? जिन्हें PM मोदी से मिलेगा पुरस्कार; राष्ट्रपति से पा चुकीं हैं सम्मान

आज ‘सिविल सेवा दिवस’ के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IAS नेहा मीना को अवार्ड से सम्मानित करेंगे. चलिए जानते हैं IAS नेहा मीना के बारे में.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Who Is IAS Neha Meena
Courtesy: Pinterest

Who Is  IAS Neha Meena: आज, 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसी IAS महिला अवसर को सम्मानित करने जा रहे हैं जिन्हें कलेक्टर के नवाचार लिस्ट में सबसे पहले रखा जाता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थान में  झाबुआ जिले की IAS नेहा मीना के बारे में. इस इवेंट में 16 अधिकारियों को यह पुरस्कार मिलेगा.  चलिए विस्तार से जानते हैं IAS नेहा मीना के बारे में. 

IAS नेहा मीना राजस्थान की रहने वाली हैं और वह 2014 बैच की  आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल वह मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बतौर कलेक्टर कार्यरत हैं. उन्होंने इकोनॉमिक्स  विषय में MA किया है. शुरुआत से ही उन्हें प्रशासन में अपने नवाचारों के लिए जाना जाता है. वह हमेशा अलग सोच के साथ काम करती हैं. इसलिए दो बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है.इस बार IAS नेहा मीना को झाबुआ जिले में ‘आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम’ में शानदार कार्यों के लिए अवॉर्ड दिया जा रहा है. उन्होंने शिक्षा, हेल्थ, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बढ़े कदम उठाए हैं. 

कई बार मिल चुके हैं पुरस्कार

नेहा मीना को इससे पहले भी कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. हाल ही में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 'बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था. यह पुरस्कार उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान में ‘चुनावी काका-काकी’ जैसे अभिनव आइडिया के लिए दिया गया था. इसके अलावा 2020 में उन्हें केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 'वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड' भी मिला था.

भूमि सम्मान प्लैटिनम अवॉर्ड

इतना ही नहीं, नीमच में अपर कलेक्टर रहते हुए उन्होंने भूमि रिकॉर्ड्स के आधुनिकीकरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए, जिसके लिए उन्हें 18 जुलाई 2023 को राष्ट्रपति द्वारा 'भूमि सम्मान प्लैटिनम अवॉर्ड' से भी नवाजा गया था. 

आईएएस नेहा मीना आज देश की उन महिला अफसरों में गिनी जाती हैं, जो अपने कार्यों से न सिर्फ प्रशासन को नया आयाम दे रही हैं, बल्कि समाज में बदलाव की मिसाल भी बन रही हैं. प्रधानमंत्री से मिलने वाला यह सम्मान उनके समर्पण और मेहनत का सच्चा परिणाम है.