menu-icon
India Daily

सुहागरात पर दुल्हन हुई गायब, दो दिन बाद मिली खौफनाक हालत में; रहस्यमयी गायब होने की वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

पाली में सुहागरात के दिन दुल्हन अचानक गायब हो गई. दो दिन बाद जब मिली, तो दूल्हे को देख चीख निकल गई. दुल्हन की हालत देखकर सभी हैरान रह गए. पुलिस ने शुरू की जांच.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bride missing on suhagraat
Courtesy: social media

Rajasthan Bride Missing On Suhagraat: राजस्थान के पाली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी के दूसरे ही दिन गायब हुई दुल्हन को पुलिस ने ढूंढ निकाला, लेकिन जब उसकी हालत देखी गई, तो दूल्हे के होश उड़ गए. सुहागरात से पहले दुल्हन का अचानक गायब हो जाना किसी डरावनी घटना से कम नहीं था. बाद में पता चला कि उसके साथ क्या हुआ था, जिससे दूल्हा और पुलिस दोनों हैरान रह गए.

यह घटना रोहट थाना क्षेत्र के एक छोटे से इलाके की है. 19 अप्रैल को एक 19 साल की लड़की की शादी रोहट के एक लड़के से हुई थी. शादी के अगले दिन घर में पूजा और अन्य शादी के रीत-रिवाज चल रहे थे. 21 अप्रैल को दूल्हा और दुल्हन की सुहागरात थी, लेकिन दुल्हन के गायब होने से सब कुछ बदल गया. 

क्या हुआ था दुल्हन के साथ?

 

दुल्हन के गायब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. 22 अप्रैल को पता चला कि दुल्हन के साथ एक युवक ने काफी समय तक गलत व्यवहार किया था और उसे परेशान करता था. यह युवक युवती के पीहर के पास रहता था और वह कई बार लड़की के साथ रेप कर चुका था. आरोपी युवक ने दुल्हन पर शादी न करने का दबाव भी डाला था. 

पुलिस ने पूछताछ के बाद यह पाया कि आरोपी युवक ने युवती को पाली के एक नजदीकी इलाके में बंधक बना रखा था. पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर दुल्हन को बचाया और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी. 

आरोपी युवक की खोज जारी

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक का लड़की से एकतरफा प्यार था और वह शादी नहीं करना चाहता था. जब लड़की की शादी तय हो गई, तो वह बुरी तरह से नाराज हो गया और लड़की को धमकी देने लगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ने के लिए तीन-चार दिन से लगातार खोज जारी है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.