Pension Scheme: राजस्थान पेंशन योजना पर ब्रेक? केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव; जानें क्या है प्लान

Rajasthan Pension Scheme: सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने लाखों लाभार्थियों, जैसे एकल माताओं, बुजुर्गों और विशेष योग्यजनों की पेंशन रोकने की योजना बनाई है. यह खबर सुनकर आप चौंक जाएंगे.

Imran Khan claims
Social Media

Rajasthan Pension Scheme: राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाखों बुजुर्ग, एकल नारी और दिव्यांगजनों के लिए बड़ी खबर है. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें ऐसे लाभार्थियों की पेंशन रोकने की सिफारिश की गई है जिनका सालाना बिजली बिल 48 हजार रुपये या उससे ज्यादा है.

सीएम कार्यालय को भेजा गया प्रस्ताव

बता दें कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भेजा गया है. अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो राजस्थान के लाखों लोगों की पेंशन बंद हो सकती है. वहीं, जिन लोगों का बिजली बिल 24 हजार से ऊपर है, उनके मामले में सीएम से राय मांगी गई है.

सर्वे में सामने आई हकीकत

वहीं सरकार की एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बहुत सारे लाभार्थियों की वार्षिक आय तय सीमा से अधिक है, लेकिन फिर भी वे पेंशन ले रहे हैं. यही वजह है कि अब पात्र और जरूरतमंद लोगों को पेंशन से जोड़ने के लिए यह बदलाव प्रस्तावित किया गया है.

91.85 लाख लोगों को मिल रही पेंशन

बताते चले कि मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, एकल नारी पेंशन योजना और विशेष योग्यजन सम्मान योजना के तहत फिलहाल 91.85 लाख लोगों को हर महीने 1150 से 1500 रुपये तक पेंशन मिलती है.

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, ''सामाजिक सुरक्षा पेंशन गरीबों के लिए है. जिनका बिजली बिल 24 हजार सालाना से ऊपर है, उनके बारे में सोच-विचार चल रहा है. सीएम ऑफिस को प्रस्ताव भेजा है, अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. हम ज्यादा पात्र लोगों को इस योजना में जोड़ना चाहते हैं.''

India Daily