Jaipur Road Accident: धार्मिक आस्था की यात्रा में हादसा, यूपी से खाटू श्याम जा रहे परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

जयपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में कार चकनाचूर हो गई और ट्रेलर पलट गया.

Imran Khan claims
social media

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर जिले में रविवार को मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था.

हादसे में प्रयुक्त वाहन उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट का था. जानकारी के अनुसार, कार की तेज रफ्तार ट्रेलर से आमने-सामने की टक्कर हो गई. कार और ट्रेलर की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने शवों को बाहर निकाला और ट्रैफिक को सुचारु करने की कोशिश की.

देखें यह दर्दनाक हादसा

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम

इस हादसे के चलते हाईवे पर भारी जाम लग गया. कई किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारें लग गईं. कार का मलबा और राहत कार्यों में लगी गाड़ियों के कारण यातायात बाधित रहा. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश की.

पुलिस स्टेटमेंट

रायसर पुलिस स्टेशन अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर ने बताया कि मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रेलर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार की हालत बहुत खराब हो गई. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.

मृतकों की पहचान

हादसे में सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रमा देवी (55), बेटे अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और पोती वर्ना (6 महीने) की मौत हो गई. पूरा परिवार उत्तर प्रदेश का था. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला.

India Daily