Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर जिले में रविवार को मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था.
हादसे में प्रयुक्त वाहन उत्तर प्रदेश नंबर प्लेट का था. जानकारी के अनुसार, कार की तेज रफ्तार ट्रेलर से आमने-सामने की टक्कर हो गई. कार और ट्रेलर की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने शवों को बाहर निकाला और ट्रैफिक को सुचारु करने की कोशिश की.
Jamwa Ramgarh, Rajasthan: A deadly crash occurred on the Manoharpur-Dausa National Highway when a car collided with a trailer, killing five people, including a 12-month-old baby and two women. The victims were traveling to Khatu Shyam Temple. The accident caused heavy traffic pic.twitter.com/49fI9I4fXy
— IANS (@ians_india) April 13, 2025
इस हादसे के चलते हाईवे पर भारी जाम लग गया. कई किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतारें लग गईं. कार का मलबा और राहत कार्यों में लगी गाड़ियों के कारण यातायात बाधित रहा. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश की.
रायसर पुलिस स्टेशन अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर ने बताया कि मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में ट्रेलर सड़क से नीचे उतरकर पलट गया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार की हालत बहुत खराब हो गई. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
हादसे में सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रमा देवी (55), बेटे अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और पोती वर्ना (6 महीने) की मौत हो गई. पूरा परिवार उत्तर प्रदेश का था. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला.