पंजाब के पटियाला जिले के जनसुहा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को एक परिवार के सदस्यों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, क्योंकि उनके बेटे पर उनकी बहू को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था. पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है घटना?
A Shocking incident in the village Jansuan, Rajpura
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) April 6, 2025
A woman tied to an electric pole. As per info, a love affair involving a 20-year-old boy(son of a woman tied) and a woman living in the neighborhood ran away, after which the family members of the woman, who was involved in the… pic.twitter.com/Kj8XZtdp4I
पुलिस और महिला आयोग की कार्रवाई
पुलिस ने महिला को बचाया और राजपुरा के सदर थाने में मामला दर्ज किया. दो आरोपी, कुलदीप और बिट्टू, गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है. पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 7 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. गिल ने कहा, "आयोग महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की धमकी, उत्पीड़न या अधिकारों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा."
आगे की जांच
आयोग ने पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 12 के तहत पुलिस से त्वरित जवाब मांगा है. जांच के नतीजों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. आयोग ने ऐसी घटनाओं को रोकने और न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई.