menu-icon
India Daily

लड़का भगाकर ले गया लड़की, लड़के की मां को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, आयोग ने मांगा जवाब

यह घटना 4 अप्रैल को हुई, जब 40 साल से अधिक उम्र की एक महिला अपने किसी काम से जा रही थी. उसने शिकायत में कहा कि उसी मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार ने उसे पकड़ लिया, खंभे से बांध दिया और मारपीट की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
woman being tied to a pole and beaten in Patiala Punjab Video goes viral

पंजाब के पटियाला जिले के जनसुहा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को एक परिवार के सदस्यों ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, क्योंकि उनके बेटे पर उनकी बहू को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था. पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है घटना?

यह घटना 4 अप्रैल को हुई, जब 40 साल से अधिक उम्र की एक महिला अपने किसी काम से जा रही थी. उसने शिकायत में कहा कि उसी मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार ने उसे पकड़ लिया, खंभे से बांध दिया और मारपीट की. आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए. महिला का कहना है कि वे उसके 18 साल के बेटे का ठिकाना पूछ रहे थे, जिस पर उनकी बहू (दो बच्चों की मां) को भगाने का इल्जाम था. उसने बताया, "मैंने कहा कि मुझे अपने बेटे की कोई खबर नहीं है, मैं उसकी तलाश में मदद करने को तैयार हूं," लेकिन वे नहीं माने.

पुलिस और महिला आयोग की कार्रवाई
पुलिस ने महिला को बचाया और राजपुरा के सदर थाने में मामला दर्ज किया. दो आरोपी, कुलदीप और बिट्टू, गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है. पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 7 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. गिल ने कहा, "आयोग महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की धमकी, उत्पीड़न या अधिकारों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा."

आगे की जांच
आयोग ने पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 12 के तहत पुलिस से त्वरित जवाब मांगा है. जांच के नतीजों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. आयोग ने ऐसी घटनाओं को रोकने और न्याय सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई.