menu-icon
India Daily

पंजाब के खरड़ में 2 बाइक सवार बदमाशों ने महिला की गर्दन से सोने की चेन लूटी, देखें CCTV फुटेज

पंजाब के खरड़ में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला की स्कूटी रोककर उसकी सोने की चेन लूटी और फरार हो गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें महिला और उसके साथी को गिरते हुए देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
chain snatching in punjab incident caught on cctv
Courtesy: social media

Punjab Chain Snatching: पंजाब के खरड़ शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को अपना शिकार बनाया. महिला पीछे स्कूटी पर अपने पति के साथ बैठी थी की तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके जबरदस्ती रोका और उसके गले से सोने की चेन छीन ली. इस अचानक हुए हमले से स्कूटी डिस्बैलेंस हो गई और दोनों मिया-बीवी दोनों ही सड़क पर गिर गए.

यह पूरी वारदात पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चेन छीनने के तुरंत बाद बदमाश अपनी बाइक से तेजी से फरार हो जाते हैं. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

CCTV फुटेज

खरड़ पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित महिला से जानकारी हासिल की. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. फुटेज में बदमाशों की बाइक का नंबर और उनके हुलिए को पहचानने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस की कार्यवाई

इस घटना ने खरड़ और आसपास के इलाकों में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल के दिनों में इस तरह की झपटमारी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है, जिससे आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए और ऐसे अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए.

पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस का कहना है कि वे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कदम उठा रहे हैं.