menu-icon
India Daily

पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, BJP नेता मनोरंजन कालिया केस में मुख्य आरोपी सैदुल अमीन गिरफ्तार

डीजीपी गौरव यादव ने आगे कहा कि इस हमले के तुरंत बाद जालंधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था. जो आरोपी को राशन और अन्य जरूरी मदद प्रदान कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी
Courtesy: Social Media

पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से इस हमले के मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सैदुल अमीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला है और 7 अप्रैल की आधी रात को हुए इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

हालांकि, इस मामले में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा,"जालंधर ग्रेनेड हमला मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से सैदुल अमीन, निवासी अमरोहा, यूपी को दिल्ली से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने भाजपा नेता श्री मनोरंजन कालिया के घर को ग्रेनेड हमले का निशाना बनाया था.

घटना के 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार

डीजीपी ने आगे कहा कि इस हमले के तुरंत बाद जालंधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था. जो आरोपी को राशन और अन्य जरूरी मदद प्रदान कर रहे थे. वहीं, सैदुल अमीन घटना के बाद से फरार चल रहा था.

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच जारी

हालांकि, पंजाब पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य संचालकों, फंडिंग नेटवर्क और संभावित अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की भी जांच कर रही है. इस दौरान डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम कर रही है.

जानिए कब और कैसे हुआ था हमला?

बता दें कि, बीते 7-8 अप्रैल की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने जालंधर स्थित भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंका था. इस दौरान गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह हमला सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल बन गया था.