पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से इस हमले के मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि सैदुल अमीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का रहने वाला है और 7 अप्रैल की आधी रात को हुए इस हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
हालांकि, इस मामले में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा,"जालंधर ग्रेनेड हमला मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से सैदुल अमीन, निवासी अमरोहा, यूपी को दिल्ली से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने भाजपा नेता श्री मनोरंजन कालिया के घर को ग्रेनेड हमले का निशाना बनाया था.
In a major breakthrough in #Jalandhar Grenade Attack Case, Jalandhar Commissionerate Police, with support from Central Agencies & @DelhiPolice, have successfully arrested Saidul Ameen (resident of #Amroha, #UttarPradesh) from #Delhi.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) April 12, 2025
Saidul Ameen is the prime accused…
घटना के 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार
डीजीपी ने आगे कहा कि इस हमले के तुरंत बाद जालंधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था. जो आरोपी को राशन और अन्य जरूरी मदद प्रदान कर रहे थे. वहीं, सैदुल अमीन घटना के बाद से फरार चल रहा था.
अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच जारी
हालांकि, पंजाब पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य संचालकों, फंडिंग नेटवर्क और संभावित अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की भी जांच कर रही है. इस दौरान डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के साथ काम कर रही है.
जानिए कब और कैसे हुआ था हमला?
बता दें कि, बीते 7-8 अप्रैल की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने जालंधर स्थित भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंका था. इस दौरान गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह हमला सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल बन गया था.