menu-icon
India Daily

Plane crash in US: न्यूयॉर्क हादसे में उजड़ा पंजाबी मूल की डॉक्टर का पूरा परिवार, पति, बच्चों समेत 6 की मौत

पंजाब में जन्मी सर्जन जॉय सैनी और उनके परिवार के 5 सदस्य न्यूयॉर्क में हुए विमान हादसे में मारे गए. जहां विमान को उनके पति माइकल ग्रॉफ उड़ा रहे थे और यह विमान अपने गंतव्य से सिर्फ 16 किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि, सैनी बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई थीं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
न्यूयॉर्क प्लेन क्रैश में पंजाब की डॉक्टर जॉय सैनी समेत 6 की दर्दनाक मौत
Courtesy: Social Media

पंजाब मूल की जानी-मानी सर्जन डॉ. जॉय सैनी और उनके परिवार के पांच अन्य सदस्यों की एक छोटे विमान दुर्घटना में मौत हो गई. यह विमान वेस्टचेस्टर काउंटी एयरपोर्ट से कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट की ओर जा रहा था और सैनी के पति माइकल ग्रॉफ इसे खुद उड़ा रहे थे. बता दें कि, सैनी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में आकर बस गई थीं.

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ये प्राइवेट विमान अपनी मंज़िल से महज़ 10 मील पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में जॉय सैनी, उनके पति माइकल ग्रॉफ, उनके बच्चे करेना और जारेड ग्रॉफ, जारेड की साथी अलेक्सिया कौयुटस डुआर्टे और करेना के बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो सवार थे. उनका तीसरा बच्चा, अनिका, इस यात्रा में शामिल नहीं था. परिवार कैट्सकिल्स में एक संयुक्त जन्मदिन और पैसओवर उत्सव मनाने जा रहा था. विमान शनिवार सुबह रवाना हुआ था और दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद थी.

आखिरी कॉल में ग्रॉफ ने की दोबारा लैंडिंग की गुजारिश

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) के अधिकारी टॉड इनमैन ने बताया कि विमान रनवे से दक्षिण की ओर क्रैश हुआ और “पूरी तरह से दबकर ज़मीन में समा गया. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना से पहले माइकल ग्रॉफ ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर ‘मिस्ड अप्रोच’ की जानकारी दी और दोबारा लैंडिंग की अनुमति मांगी.
जांचकर्ताओं को मिले एक वीडियो में विमान अंत तक ठीक-ठाक दिख रहा है, लेकिन आखिरी कुछ सेकंड में यह तेज ढलान में ज़मीन पर गिर गया.

MIT की अवॉर्ड विजेता करेना की दुखद मौत

करेना ग्रॉफ, जो MIT से बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में स्नातक थी और एक स्टैंडआउट एथलीट थीं, उन्होंने 2022 का NCAA वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता था.  उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान openPPE नामक संगठन की स्थापना की थी, ताकि फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षा उपकरण मिल सकें. 2023 के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "यह सम्मान मेरी MIT विमेंस सॉकर फैमिली को जाता है, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन और मार्गदर्शन दिया.

कौन थीं डॉ. जॉय सैनी?

पंजाब में जन्मी डॉ. जॉय सैनी अपने माता-पिता कुलजीत और गुरदेव सिंह के साथ अमेरिका आई थीं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन से मेडिकल डिग्री प्राप्त की और यूरोगायनेकोलॉजी व पेल्विक सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल की. डॉ. सैनी अपने पति और बच्चों के साथ वेस्टन में रहती थीं. जहां पर वह स्थानीय बोर्डों में सक्रिय थीं और उन्हें स्कीइंग, बागवानी, यात्रा, खाना बनाना और परिवार के साथ समय बिताना बेहद पसंद था.

जांच जारी, रिपोर्ट में लग सकता है समय

हालांकि विमान में सभी तकनीकी अपग्रेड हाल ही में किए गए थे और यह FAA के सभी मानकों पर खरा उतरता था, लेकिन दुर्घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. NTSB की जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट आने में लगभग दो साल लग सकते हैं.