पंजाब के जालंधर जिले में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने की योजना ज़ीशान अख्तर ने बनाई थी, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. इसके अलावा महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी के हत्या के मामले में वांछित चल रहा है. फिलहाल, पंजाब बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब पुलिस के सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, ISI ने पंजाब में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश रची थी और इस हमले का पूरा प्लान सीमा पार से तैयार किया गया था.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सामने आया कनेक्शन
बता दें कि, गैंगेस्टर लॉरेंश बिश्नोई गैंग, जो पंजाब में अपराध की दुनिया में अपना दबदबा रखती है, इस हमले में शामिल रही है. हालांकि, आरोपी ज़ीशान अख्तर का नाम पहले भी कई संगीन मामलों में सामने आ चुका है और वह पुलिस के लिए एक वांछित आरोपी है. उसके साथ लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क के कारण इस हमले को और भी गंभीर माना जा रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ था. जिसमें ई-रिक्शे में बैठकर आए कुछ लोगों ने उनके घर में ग्रेनेड फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ. हालांकि, इस हमले के दौरान पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे. वहीं, उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी घर में ही मौजूद थे. फिलहाल, जालंधर पुलिस ने 12 घंटे में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने ई-रिक्शे को भी बरामद किया है, जिसमें सवार होकर आरोपी वारदात को अंजाम देने आए थे.
पुलिस की जांच- पड़ताल जारी
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इस साजिश के पीछे के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों का भी पता लगाने में जुटी हैं.