menu-icon
India Daily

ड्रग तस्कर ने 18 किलो हेरोइन से 'उड़ता पंजाब' बनाने की रची साजिश, पुलिस ने प्लान किया फेल

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Punjab News
Courtesy: social media

Punjab News: पंजाब में आए दिन ड्रग तस्कर के दिन बुरे चलते रहते है. जानकारी के मुताबिक ड्रग तस्कर ने 18 किलो हेरोइन से 'उड़ता पंजाब' बनाने की साजिश रचने की कोशिश की थी, हालांकि पुलिस ने उसका ये प्लान फेल कर दिया है. शुक्रवार को यहां पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर की पहचान अमृतसर के खैरा गांव निवासी हीरा सिंह उर्फ ​​हीरा के रूप में हुई है. पुलिस टीमों ने हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.

पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हीरा सिंह और उसका साथी कुलविंदर सिंह अमृतसर के दाओके गांव के रहने वाला है और वह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर बिल्ला के कॉन्टेक्ट में था. पिछले एक साल से बिल्ला पाकिस्तान से हेरोइन की बड़ी खेप का धंधा करने के लिए ड्रोन का यूज कर रहा था. इस मामले में डीजीपी ने कहा कि कुलविंदर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में पुलिस सारी जानकारी जुटाने में लगी हुई है. 

18 किलो हेरोइन हुई बरामद

एएनटीएफ बॉर्डर रेंज अमृतसर की पुलिस टीमों को विश्वसनीय इनपुट मिला था कि कुख्यात ड्रग तस्कर हीरा और कुलविंदर पिछले एक साल से पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहे थे. इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ अमृतसर के पुलिस अधीक्षक गुप्रीत सिंह ने एक अभियान शुरू किया और हीरा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह हेरोइन का धंधा करने के लिए बाइक पर अपने घर से निकल रहा था. पुलिस ने आरोपी कि खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.