पंजाब में गरमाई सियासत, बाजवा के '50 बम' बयान पर केस दर्ज; CM ने दी कड़ी चेतावनी
Pratap Singh Bajwa Statement: पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने 50 बमों के दावे का स्रोत नहीं बताया, जिससे कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री मान ने चेतावनी दी है.

Pratap Singh Bajwa Statement: कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा एक विवादित बयान के चलते मुश्किलों में घिर गए हैं. उन्होंने दावा किया था कि 'पंजाब में 50 बम आ चुके हैं', लेकिन इस बात का कोई सोर्स नहीं बताया. इसी को लेकर मोहाली साइबर क्राइम थाने में बाजवा के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है. उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 197(1)(D) और 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीएम मान ने दी थी चेतावनी, अब कार्रवाई शुरू
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा को पहले ही चेताया था कि अगर उन्होंने बमों की जानकारी का स्रोत नहीं बताया तो कानूनी कार्रवाई होगी. सीएम ने सवाल उठाया, ''अगर उनके पास कोई जानकारी थी तो उन्होंने सरकार को क्यों नहीं बताया?'' उन्होंने बाजवा पर पाकिस्तान में सक्रिय पंजाब विरोधी ताकतों से संबंध रखने का भी आरोप लगाया.
बाजवा बोले- 'मैं संवैधानिक पद पर हूं, सोर्स नहीं बताऊंगा'
पूछताछ के दौरान बाजवा ने अपने बयान से पीछे हटने से इनकार किया और कहा, ''मैं संवैधानिक पद पर हूं, सोर्स कहीं का भी हो सकता है. 1990 में मुझ पर बम अटैक हुआ था, अब भी मैं निशाने पर हूं. मैं बयान पर कायम हूं. सीएम चाहे केस करें, मैं पूरा सहयोग दूंगा, लेकिन सोर्स नहीं बताऊंगा.''
राजनीतिक बयान या सुरक्षा को खतरा?
बाजवा का बयान ऐसे समय आया जब जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था. ऐसे माहौल में उनके 50 बम वाले बयान ने हड़कंप मचा दिया है.
Also Read
- PM Modi ने Ambedkar Jayanti पर हरियाणा को दी खुशखबरी, हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी
- 'उसका बटुआ भरा हुआ', चोकसी की गिरफ्तारी पर PNB घोटाले के व्हिसलब्लोअर की मांग-लूटा पैसा लाया जाए वापस
- Mehul Choksi Arrest: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी, भारत सरकार ने बताया बड़ी 'कामयाबी'