Patiala Murder Case: पंजाब के पटियाला शहर में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया. पुराने बस स्टैंड के नजदीक एक ऑफिस में शराब के नशे में दो रिश्तेदारों के बीच हुए मामूली विवाद ने खूनी मंजर का रूप ले लिया. इस वारदात में 50 साल के महिंदर सिंह उर्फ मामा की तीन गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हत्यारा घटनास्थल से हथियार सहित फरार हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर राजेंद्र अस्पताल भेज दिया है.
पटियाला के पुराने बस स्टैंड के पास यह खौफनाक वारदात हुई. डीएसपी सिटी 1 सतनाम सिंह ने बताया, 'महिंदर सिंह उर्फ मामा अपने किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति के साथ कार्यालय में बैठा था. दोनों शराब का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.' विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी बंदूक निकाली और महिंदर सिंह पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं. गोलियां मृतक के सिर और सीने में लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी की पहचान हनी के रूप में हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने हथियार के साथ मौके से फरार हो गया. डीएसपी सतनाम सिंह ने आगे बताया, 'मृतक के पास से 32 बोर का लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद किया गया है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उसे इसका इस्तेमाल कर आत्मरक्षा करने का मौका ही नहीं मिला.' पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच और सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं.
बताया जा रहा है कि जिस कार्यालय में यह हत्या हुई, वह मृतक महिंदर सिंह का ही था. पुलिस को उसका शव कार्यालय की कुर्सी पर पड़ा मिला. इस दृश्य ने घटना की भयावहता को और बढ़ा दिया. वहां के लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. आस पास के लोगों के मुताबिक, गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए, लेकिन जब तक कोई मौके पर पहुंचा, हत्यारा भाग चुका था.