लुधियाना हाईवे पर ग्यासपुर चौक पर अचानक लोग रुक गए.जब उन्होनें सड़क पर दो लड़कियों को ठुमके लगाते हुए देखा.दो लड़कियां बीच सड़क पर डांस करती नजर आ रही थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर कई लोग स्टार बनने के आदी हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. वे इस बात पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कि रील बनाने की जगह सही है या नहीं. खासकर लड़के-लड़कियों में रील बनाने का इतना जुनून है कि उन्हें न तो किसी का डर है और न ही किसी तरह की शर्म महसूस होती है.
लुधियाना हाईवे पर ग्यासपुर चौक से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.जहां दो लड़कियां बीच सड़क पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कल दोपहर ग्यासपुरा चौक पर हाईवे पर दो लड़कियां रील बनाने के लिए डांस कर रही थीं. लड़कियों का डांस देखकर यातायात भी रुक गया. सड़क के बीच से गुजर रहे राहगीरों और वाहन चालक सब रुक कर देख रहे थे. राहगीरों ने भी दोनों लड़कियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच सड़क पर इस तरह डांस करने के कारण दोनों लड़कियां कभी भी किसी वाहन की चपेट में आ सकती थीं. लेकिन वे बिना सोचे-समझे नाचते रहते हैं.
इस वीडियो के बाहर आते ही लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. एक ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इंस्टाग्राम बंद हो चाहिए आप लोगों की क्या राय है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग हमें क्यों नहीं मिलते. कुछ लोग इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं और मनपसंद इमोजी भी भेज रहे हैं.