menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी लड़की से दोस्ती, आर्मी कैंट की रेकी, जासूस मोची गिरफ्तार

बठिंडा सैन्य छावनी, जो देश की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य सुविधाओं में से एक है, के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सेना की खुफिया विंग ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान 26 वर्षीय सुनील कुमार, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का निवासी है, को हिरासत में लिया गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bathinda
Courtesy: Social Media

पंजाब के बठिंडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पेशे से मोची है उसपर देश की सैन्य छावनी की जासूसी करने का आरोप लगा है. बठिंडा पुलिस ने इस संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है, और प्रारंभिक जांच में उसके पाकिस्तान से कथित संबंधों का खुलासा हुआ है. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण बेहद गंभीर माना जा रहा है, और पुलिस के साथ-साथ सेना की खुफिया विंग भी इसकी गहन जांच में जुट गई है.

बठिंडा सैन्य छावनी, जो देश की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य सुविधाओं में से एक है, के आसपास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सेना की खुफिया विंग ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान 26 वर्षीय सुनील कुमार, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का निवासी है, को हिरासत में लिया गया. सुनील पिछले 10 वर्षों से बठिंडा के बेअंत नगर में रह रहा था और छावनी के नजदीक मोची का काम करता था. सेना और पुलिस को शक था कि वह छावनी की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था.

थाना कैंट पुलिस ने सुनील के खिलाफ जासूसी का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुनील के मोबाइल फोन की जांच में 2023 से एक पाकिस्तानी युवती के साथ वॉट्सऐप पर चैट का खुलासा हुआ है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह बातचीत जासूसी से संबंधित थी या नहीं. फिर भी, राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और सेना कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं और मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू की जांच कर रही हैं.

हनीट्रैप का शक

जांच में एक अहम खुलासा यह हुआ कि सुनील अविवाहित है और उसकी एक पाकिस्तानी युवती से दोस्ती थी. पुलिस को संदेह है कि यह युवती उसे हनीट्रैप में फंसाकर सैन्य जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही थी. सूत्रों के अनुसार, युवती ने सुनील को पैसे का लालच देकर छावनी की गतिविधियों की जानकारी मांगी थी. पुलिस ने सुनील का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसकी चैट्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके अलावा, एक अन्य व्यक्ति, शुभम, जिसके पिता पूर्व में सेना में थे और बठिंडा छावनी में तैनात रह चुके हैं, से भी पूछताछ की जा रही है. शुभम के साथ सुनील की वॉट्सऐप कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस के हाथ लगी है.