menu-icon
India Daily

पंजाब के मुक्तसर में बाप-बेटे की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली; अपराधियों की तलाश जारी

पंजाब के मुक्तसर में पिता-पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत. पुलिस जांच में जुटी, अपराधियों की तलाश जारी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Punjab Landlord Family Murder
Courtesy: social media

Punjab Landlord Family Murder: पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र के पास अबुल खुराना गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज घटना 19 अप्रैल को हुई और बदमाशों ने इस दुहरे हत्याकांड को अंजाम दिया, जिससे पूरे इलाके में डर और शोक का माहौल छा गया.

मृतकों की पहचान गांव के जाने-माने जमींदार परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनय प्रताप सिंह और उनके बेटे सूर्य प्रताप सिंह के रूप में हुई है. यह वारदात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिसने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या किस कारण से की गई. ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः यह किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा है या फिर इसके पीछे कोई और रहस्य छिपा हो सकता है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी.

पुलिस ने मृतकों की पहचान विनय प्रताप सिंह (पिता) और सूर्य प्रताप सिंह (पुत्र) के रूप में पुष्टि की है. दोनों गांव के एक प्रतिष्ठित और संपन्न जमींदार परिवार से थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सूर्य प्रताप सिंह अविवाहित थे.

गांव में शोक और आक्रोश

इस भयानक हत्याकांड के बाद से अबुल खुराना गांव में मातम और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा क्रूर हमला नहीं देखा था. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन दे रही है.