Punjab Grenade Attack: जालंधर में BJP नेता के घर धमाका, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज; जांच में ग्रेनेड एंगल

Punjab Grenade Attack: रात लगभग 1:15 बजे हुए धमाके के बारे में जानकारी मिली है. मनोरंजन कालिया ने इसे ग्रेनेड हमले का आरोप लगाया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

Imran Khan claims
Social Media

Punjab Grenade Attack: पंजाब के जालंधर में मंगलवार तड़के करीब 1:15 बजे एक धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. यह धमाका भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुआ. कालिया ने इसे ग्रेनेड हमला बताया है, हालांकि पुलिस अब जांच में जुटी है कि यह वास्तव में ग्रेनेड था या कुछ और.

ई-रिक्शा से आया हमलावर

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, एक संदिग्ध शख्स ई-रिक्शा से कालिया के घर के पास पहुंचा, फिर वापस मुड़ा और ग्रेनेड फेंक कर भाग गया. कालिया ने बताया, ''मैंने एक जोरदार धमाका सुना, सो कर उठा और बाहर निकला. पहले लगा कि जनरेटर फटा है, फिर समझ आया कि ग्रेनेड है.''

गेट के पास फटा ग्रेनेड

पुलिस के अनुसार, ग्रेनेड कालिया के घर के गेट के पास फटा, जिससे साइड का दरवाज़ा क्षतिग्रस्त हो गया. सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई. घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मनप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को तैनात किया गया.

पुलिस की लापरवाही पर सवाल

वहीं इसको लेकर मनोरंजन कालिया ने बताया कि उनका गनमैन थाने फोन करता रहा लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई, जिसके बाद वह खुद जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने गया. हैरानी की बात ये है कि पुलिस स्टेशन कालिया के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

जांच में जुटी पुलिस

बताते चले कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने मीडिया को बताया, ''रात करीब 1 बजे सूचना मिली, जांच जारी है. फोरेंसिक टीम यह जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड था या कोई अन्य विस्फोटक...सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.''

India Daily