menu-icon
India Daily

UPSC CSE Result: पंजाब और हरियाणा के छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दिखाया दमखम, जश्न का माहौल

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों से हरियाणा और पंजाब में खुशी के लहर दौड़ गई है. कई परिवारों में जश्न का माहौल है. इस क्षेत्र के युवा विद्यार्थियों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 UPSC Top Rankers
Courtesy: x

UPSC CSE Result: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से 22 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के फाइनल रिजल्ट का ऐलान कर दिया गयाहै. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे उनके लिए कल का दिन बड़ा था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख चुके हैं. खबर एजेंसी की मानें तो शक्ति दुबे ने यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया. लेकिन इस परीक्षा में पंजाब-हरियाणा के कैंडिडेट ने भी पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों ने हरियाणा और पंजाब के कई परिवारों के लिए खुशी की खबर ला दी. इस क्षेत्र के युवा विद्यार्थियों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

पंजाब और हरियाणाी से इतने उम्मीदवार

  • पंजाब के जालंधर में आरुषि ने 184 वीं रैंक हासिल की है. परिवार का दावा है कि उसे जिला प्रशासन द्वारा संचालित कोचिंग कक्षाओं से लाभ मिला है.
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के छात्र सिदक सिंह ने 157 वीं रैंक हासिल की, जबकि चरखी दादरी की स्वाति फोगाट ने 306वीं रैंक हासिल की.
  • पानीपत के लिए भी अच्छी खबर यह रही कि यहां की निवासी शिवाली पांचाल, जो वर्तमान में हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं, ने 53 वीं रैंक हासिल की है.

मेरिट लिस्ट देखें

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शक्ति दुबे ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. उनके बाद हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. सिविल सेवा परीक्षा नियम, 2024 के नियम 20(4) और (5) के अनुसार 230 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची भी बनाई गई है. सभी सेवाओं के शीर्ष उम्मीदवारों की घोषणा चयनित 1009 उम्मीदवारों में से 335 सामान्य श्रेणी के हैं. 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 160 अनुसूचित जाति (एससी) और 87 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के हैं. इसमें चार श्रेणियों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 उम्मीदवार शामिल हैं.