BSF Recovers Pakistani Drones: पाकिस्तान लगातार पंजाब की सीमा से ड्रोन भेजकर भारत में हथियार और नशे की सामग्री पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इस बार सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रविवार को इस चाल को नाकाम कर दिया है. सीमा सुरक्षा बल ने तीन अलग-अलग जिलें अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर में तीन पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन का पैकेट बरामद किया है.
BSF को इसकी खास जानकारी मिली थी. जानकारी में बताया गया था कि अमृतसर के राजाताल गांव में एक ड्रोन गिरा पड़ा है. जवानों को खेत में DJI Mavic-3 Classic ड्रोन टूटी हालत में मिला जो खेत में पड़ा हुआ था. यह पाकिस्तान की तरफ से आया था. वहीं, फिरोजपुर के दाओके गांव में भी ऐसा ड्रोन पाया गया.
पंजाब पुलिस और BSF की संयुक्त टीम ने तरनतारन जिले के डल गांव 545 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया है. हेरोइन का पर्दाफाश एक पकड़े गए तस्कर जानकारी के आधार पर हुई. BSF का मानना है कि सीमा पर लगे तकनीकी जैमर और निगरानी उपकरणों की वजह से ये ड्रोन क्रैश हो गए. इससे यह साफ है कि भारतीय तकनीक और सुरक्षा तंत्र बेहद प्रभावी ढंग से काम कर रहा है. जवानों की सतर्कता और त्वरित एक्शन ने पाकिस्तान के नशा तस्करों की साजिशों को एक बार फिर नाकाम कर दिया.
BSF ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह देश की सीमाओं की सुरक्षा में पूरी तरह सक्षम है. उनकी चौकसी, टेक्नोलॉजी और खुफिया जानकारी की मदद से पाकिस्तान की हर चाल नाकाम हो रही है. ड्रोन और नशे की खेप की लगातार हो रही बरामदगी यह दिखाती है कि दुश्मन देश कितनी बार कोशिश कर ले, लेकिन हमारे जवान हर बार मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं.