menu-icon
India Daily

पंजाब में बूथ स्तर तक डिजिटल क्रांति लाएगी आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ में वॉलंटियर्स के लिए आयोजित किया स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम

आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपनी डिजिटल उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम में पार्टी के सैकड़ों सोशल मीडिया वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
AAP PUNJAB
Courtesy: X

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने अपनी डिजिटल उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम में पार्टी के सैकड़ों सोशल मीडिया वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने वॉलंटियर्स के साथ बात की और उन्हें डिजिटल रणनीतियों से लैस करने का मार्गदर्शन दिया.

कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया की ताकत पर जोर देते हुए कहा, “आज की राजनीति में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है. हमारी सरकार के काम, ईमानदार राजनीति, शिक्षा क्रांति, युद्ध नशा विरुद्ध और जनहित के मुद्दों को हर घर तक पहुंचाने के लिए ज़रूरी है. इसके लिए हम डिजिटल स्तर पर भी संगठित और सक्रिय रहें.” उन्होंने आगे कहा कि पार्टी अब हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर सोशल मीडिया वॉलंटियर्स की नियुक्ति करेगी. ये वॉलंटियर्स स्थानीय मुद्दों, सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की योजनाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएंगे.

बूथ स्तर पर सोशल मीडिया टीम का गठन

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा, “सोशल मीडिया केवल पोस्ट डालने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जनता से सीधे जुड़ने, विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करने और सच्चाई को आगे लाने का सबसे सशक्त प्लेटफॉर्म है. हमें बूथ लेवल तक यह ताकत बनानी है ताकि आम आदमी पार्टी सरकार की आवाज़ हर मंच पर गूंजे.” उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब में हर बूथ पर एक मजबूत सोशल मीडिया टीम तैयार की जाएगी, जो पार्टी की नीतियों और सरकार के कार्यों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करेगी.

तकनीकी प्रशिक्षण और कंटेंट क्रिएशन

इस एकदिवसीय ट्रेनिंग सेशन में वॉलंटियर्स को कंटेंट क्रिएशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम के उपयोग, और प्रभावी ऑनलाइन प्रचार की तकनीकों पर विशेष ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान आकाशनूर गदरी, हरजीत खोसा, गुरसेवक सिंह कंग जैसे सक्रिय सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.