पंजाब में कई ग्रेनेड हमले करवा चुका खालिस्तानी आतंकी गैंगस्टर हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हैप्पी पासिया को अमेकिरा में ICE ने उसे गिरफ्तार किया है. पिछले सात महीनों में पंजाब में 16 ग्रेनेड हमले हुए हैं. इन हमलों में पुलिस चौकियों, धार्मिक स्थलों और भाजपा नेता मनोरंजन कालिया सहित सार्वजनिक हस्तियों के आवासों को निशाना बनाया गया.
इस वर्ष की शुरुआत में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2024 चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार आतंकवादी गुर्गों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, चंडीगढ़ में विशेष एनआईए अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में पाकिस्तान स्थित नामित आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के साथ पासिया का भी नाम शामिल है.
कई जगहों पर हुई तलाशी
एजेंसी ने कहा जांच से पता चला है कि रिंडा ने हैप्पी पासिया के साथ मिलकर ग्रेनेड हमले के माध्यम से कानून प्रवर्तन अधिकारियों और आम जनता के बीच आतंक फैलाने की साजिश रची थी, जिसका उद्देश्य बीकेआई के आतंकवादी एजेंडे को बढ़ावा देना था. उन्होंने रोहन मसीह और विशाल मसीह नामक स्थानीय गुर्गों की भर्ती की थी, जिन्हें उनके सीधे निर्देशों के तहत हमले को अंजाम देने का काम सौंपा गया था. एनआईए ने पिछले साल हुए चंडीगढ़ ग्रेनेड विस्फोट मामले में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) समर्थित हरविंदर सिंह संधू और अमेरिका स्थित हैप्पी पासिया से जुड़े होने के संबंध में 22 जनवरी को पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 16 स्थानों पर तलाशी ली थी.
गैंगस्टर पासिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट
हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है. वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा. फिर धीरे-धीरे वह एक वांटेड गैंगस्टर से वह आतंकी बन गया. उसके खिलाफ कई केस दर्ज है. पंजाब में उसने कई क्राइम कराए हैं. पुलिस के लिए वह बड़ा सिरदर्द बना हुआ था.