menu-icon
India Daily

ग्वालियर की सड़क पर पत्नी और प्रेमी का खौफनाक खेल, पति को कार से कुचलने की करी कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात

ग्वालियर में एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की कोशिश की. कार से कुचलने का प्रयास किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Gwalior Madhya Pradesh wife lover tries to kill husband
Courtesy: social media

Gwalior Viral CCTV Footage: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों ने मिलकर पत्नी के पति को जान से मारने की कोशिश की. उन्होंने अनिल पाल नाम के शख्स को अपनी मारुति सुजुकी ब्रेजा गाड़ी से टक्कर मार दी और उसे करीब 50 मीटर तक घसीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

शुरुआत में यह मामला हिट-एंड-रन यानी गाड़ी से टक्कर मारकर भागने का लगा था. लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज सामने आने और पीड़ित अनिल के बयान के बाद कहानी पलट गई. यह घटना ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में 21 मार्च को हुई थी. अस्पताल से ठीक होने के बाद अनिल ने पुलिस में अपनी पत्नी रजनी पाल और उसके प्रेमी मंगल सिंह कुशवाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उसने कहा कि दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.

पत्नी का अफेयर, पति को शक

खबरों के मुताबिक, अनिल पाल घर पर ही स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं. उनकी शादी 2016 में रजनी पाल से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं - दो बेटियां और एक बेटा. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन फिर रजनी अक्सर अपने मायके जाने लगी, जिसका वह अक्सर झगड़ों का बहाना बनाती थी. अनिल को शक हुआ और उसने पता लगाया तो उसे रजनी के अपने मामा के पड़ोसी मंगल सिंह कुशवाह के साथ लंबे समय से चल रहे अफेयर के बारे में पता चला. कहा जाता है कि यह अफेयर उनकी शादी से पहले शुरू हुआ था.

बस स्टैंड पर दिखा सच

20 मार्च को रजनी ने पेट दर्द की शिकायत की और कहा कि वह इलाज के लिए जा रही है. जब वह शाम 6 बजे तक नहीं लौटी, तो अनिल उसे ढूंढने निकला और बस स्टैंड पर उसे एक नीली ब्रेजा कार से उतरते हुए देखा. जब अनिल ने उन्हें रोकने और बात करने की कोशिश की, तो दोनों ने मिलकर कथित तौर पर उसे जानबूझकर गाड़ी से टक्कर मार दी और सड़क पर घसीटा.

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और अनिल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. ठीक होने के बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और सीसीटीवी फुटेज भी दिया, जिससे इंसाफ की मांग की. जांच और फुटेज की पुष्टि के बाद पुलिस ने माना कि यह हत्या का प्रयास था. एक महीने की तलाश के बाद ग्वालियर पुलिस ने रजनी और मंगल सिंह कुशवाह दोनों को गिरफ्तार कर लिया.