menu-icon
India Daily

रायपुर के व्यापारी दीनानाथ मिरानिया कश्मीर हमले का हुए शिकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कड़ी निंदा

रायपुर के व्यापारी दीनानाथ मिरानिया की कश्मीर में आतंकवादी हमले में मौत हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे कायरतापूर्ण घटना बताया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. परिवार के सदस्य कश्मीर रवाना हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Raipur bizman dead In Kashmir Attack
Courtesy: social media

Raipur bizman dead In Kashmir Attack: रायपुर के समता कॉलोनी के निवासी और व्यापारी दीनानाथ मिरानिया की कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मंगलवार दोपहर मौत हो गई. मिरानिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे. आतंकियों ने उन पर हमला करते हुए मिरानिया को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

दीनानाथ मिरानिया के परिवार के सदस्य और उनके दोस्त कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं. रायपुर में उनके घर को मंगलवार शाम को बंद कर दिया गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल रमेश देका ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री बघेल ने इसे 'कायरतापूर्ण और दुखद' घटना बताते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता और मजबूत प्रतिक्रिया का समय बताया. 

रिश्तेदार का बयान

मिरानिया के रिश्तेदार, अमर बंसल ने हमले के बारे में कहा, 'आतंकियों ने दीनानाथ से उसका नाम और धर्म पूछा और फिर गोली मार दी. यह पाकिस्तान के इशारे पर किया गया था, ताकि भारतीयों को आतंकित किया जा सके. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, ऐसे कायरतापूर्ण हमले कभी सफल नहीं होंगे.'

सुरक्षा बलों से जवाब की उम्मीद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकियों को 'मजबूत जवाब' देने की उम्मीद है. वह मिरानिया की हालत पर लगातार अपडेट ले रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और इस घटना के शिकार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं. हमें इस हमले का मजबूत तरीके से जवाब देना होगा.'

राज्यपाल रमेश देका ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण करार दिया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पूरे देश को इस मुश्किल समय में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.

रिश्तेदार का बयान

मिरानिया के रिश्तेदार, अमर बंसल ने हमले के बारे में कहा, 'आतंकियों ने दीनानाथ से उसका नाम और धर्म पूछा और फिर गोली मार दी. यह पाकिस्तान के इशारे पर किया गया था, ताकि भारतीयों को आतंकित किया जा सके. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, ऐसे कायरतापूर्ण हमले कभी सफल नहीं होंगे.'

सुरक्षा बलों से जवाब की उम्मीद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकियों को 'मजबूत जवाब' देने की उम्मीद है. वह मिरानिया की हालत पर लगातार अपडेट ले रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और इस घटना के शिकार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं. हमें इस हमले का मजबूत तरीके से जवाब देना होगा.'

राज्यपाल रमेश देका ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण करार दिया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पूरे देश को इस मुश्किल समय में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा होना चाहिए.