menu-icon
India Daily

चलते-चलते युवक को आया हार्टअटैक, CCTV में रिकॉर्ड हुआ मौत का लाइव वीडियो

मौत कब किसके दरवाजे पर दस्तक दे दे ये कोई नहीं जानता है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से आया है. जहां CCTV में एक चलते फिरते शख्स के मौत का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है. अब वह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के बाहर आते ही लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. शेयर कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Live video of death recorded on CCTV
Courtesy: Grabbed from video

मौत कब किसके दरवाजे पर दस्तक दे दे ये कोई नहीं जानता है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से आया है. जहां CCTV में एक चलते फिरते शख्स के मौत का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है. अब वह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के बाहर आते ही लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. शेयर कर रहे हैं. बताया जा रहा है शख्स को हार्ट अटैक आया था. हालांकि खबर है कि शख्स की मौत हो गई. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक का मामला तेजी से बढ़ा है. क्या आम इंसान क्या सेलिब्रिटी कोई भी कभी भी इसका शिकार हो जा रहा है.   

हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोग अचानक ही हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. कोई जिम में तो कोई चलते फिरते तो कोई ऑफिस में ये कभी भी किसी को भी अपना शिकार बना रहा है. चलिए जानते हैं इस वीडियो में क्या है और हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं.   

क्या है वीडियो में 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लाल रंग का शर्ट पहने हुए है. वो पहले बाहर जाता है. थोड़ी देर रुकता है और फिर अंदर आ जाता है.दरवाजे के पास एक छोटा सा दरवाजा है. जैसे ही शख्स दरवाजा खोलता है वैसे ही वो बेहोश होकर गिर जाता है. उसके बगल में एक और शख्स खड़ा रहता है. उसे गिरता देख वो उसे उठाने की कोशिश करता है.अंदर से सुरक्षा कर्मी बाहर आते हैं और उसे उठाने की कोशिश करते है.

 

दिल के दौरे के सामान्य लक्षण

  • सीने में दर्द या बेचैनी: यह सबसे आम लक्षण है, जिसे अक्सर छाती के मध्य या बायीं ओर दबाव, जकड़न, दबाव या भारीपन की अनुभूति के रूप में वर्णित किया जाता है.

 

  • अन्य क्षेत्रों में दर्द या बेचैनी: दर्द या बेचैनी कंधों, भुजाओं (विशेष रूप से बायीं भुजा), गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल सकती है.
  • सांस लेने में तकलीफ: यह सीने में दर्द के साथ या उसके बिना भी हो सकता है और वृद्धों या महिलाओं में अधिक आम हो सकता है.
  • मतली, उल्टी, या अपच: इन लक्षणों को हार्टबर्न समझ लिया जा सकता है, लेकिन सीने में दर्द और दिल के दौरे के अन्य लक्षणों के संदर्भ में इन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
  • चक्कर आना, बेहोशी आना: ये लक्षण मस्तिष्क में रक्त प्रवाह कम होने के कारण हो सकते हैं. 
  • पसीना आना: ठंडा पसीना आना अक्सर अन्य हृदयाघात लक्षणों के साथ देखा जाता है.
  • असामान्य रूप से थकान या कमजोरी महसूस होना: थकान, विशेषकर यदि यह बिना किसी कारण के हो या लगातार बनी रहे, तो यह दिल के दौरे का संकेत हो सकता है, विशेषकर महिलाओं में.
  • तेज़ या अनियमित हृदय गति (धड़कन): इसमें हृदय की धड़कन तेज़, फड़कती या तेज़ धड़कन जैसी महसूस हो सकती है.
  • चिंता या आसन्न विनाश की भावना: कुछ व्यक्तियों को चिंता या भय की तीव्र भावना का अनुभव हो सकता है.