मौत कब किसके दरवाजे पर दस्तक दे दे ये कोई नहीं जानता है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से आया है. जहां CCTV में एक चलते फिरते शख्स के मौत का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है. अब वह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के बाहर आते ही लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. शेयर कर रहे हैं. बताया जा रहा है शख्स को हार्ट अटैक आया था. हालांकि खबर है कि शख्स की मौत हो गई. जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक का मामला तेजी से बढ़ा है. क्या आम इंसान क्या सेलिब्रिटी कोई भी कभी भी इसका शिकार हो जा रहा है.
हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लोग अचानक ही हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं. कोई जिम में तो कोई चलते फिरते तो कोई ऑफिस में ये कभी भी किसी को भी अपना शिकार बना रहा है. चलिए जानते हैं इस वीडियो में क्या है और हार्ट अटैक के लक्षण क्या हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लाल रंग का शर्ट पहने हुए है. वो पहले बाहर जाता है. थोड़ी देर रुकता है और फिर अंदर आ जाता है.दरवाजे के पास एक छोटा सा दरवाजा है. जैसे ही शख्स दरवाजा खोलता है वैसे ही वो बेहोश होकर गिर जाता है. उसके बगल में एक और शख्स खड़ा रहता है. उसे गिरता देख वो उसे उठाने की कोशिश करता है.अंदर से सुरक्षा कर्मी बाहर आते हैं और उसे उठाने की कोशिश करते है.
📍इंदौर - चलते-चलते युवक को आया हार्टअटैक, मौत! #CardiacArrest #HeartAttack #Indore pic.twitter.com/o4C4QqgALy
— Deepak Singh (@SinghDeepakUP) April 16, 2025