Shivpuri Fire: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान करने वाली घटना ने सबको चौंका दिया. यहां खेत में लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड का वाहन खुद आग की चपेट में आ गया. यह अनोखा हादसा न सिर्फ खेत को नुकसान पहुंचाने वाली आग का गवाह बना, बल्कि फायर ब्रिगेड के वाहन को भी पूरी तरह तबाह कर गया.
शिवपुरी के एक ग्रामीण इलाके में अचानक खेत में आग भड़क उठी. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं और किसानों की मेहनत से उगाई गई फसल जलने की कगार पर थी. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
कुछ दिन पहले ही मैंने फायर ब्रिगेड को लेकर खबर की थी कि फायर कर्मचारियों को आग बुझाना नहीं आता
— Shubham Gupta (@shubhjournalist) April 6, 2025
आज शिवपुरी में खेत में लगी आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड में ही भीषण आग गई
खेत भी जला और फायर ब्रिगेड वाहन भी जल गया
MP अजब है सबसे ग़ज़ब है @shaileshraanjan @TV9Bharatvarsh https://t.co/0anf7S49E7 pic.twitter.com/ClEZEShILR
फायर ब्रिगेड वाहन भी आग की भेंट
आग बुझाने के दौरान अचानक फायर ब्रिगेड का वाहन खुद लपटों में घिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि वाहन को बचाने की कोई गुंजाइश नहीं बची. देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा. खेत की आग तो किसी तरह बुझाई जा सकी, लेकिन फायर ब्रिगेड का वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया. इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरत में डाल दिया.
प्रशासन की जांच शुरू
इस अनोखे हादसे के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. आग लगने के कारणों और फायर ब्रिगेड वाहन के जलने की वजह का पता लगाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीकी खराबी या परिस्थितियों का असामान्य संयोग हो सकता है. इस घटना ने न सिर्फ नुकसान पहुंचाया, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.