menu-icon
India Daily

Shivpuri Fire: खेत की आग बुझाने गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी खुद जलकर हुई खाक, सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में खेत में लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड का वाहन खुद आग की चपेट में आ गया. देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा. खेत की आग तो किसी तरह बुझाई जा सकी, लेकिन फायर ब्रिगेड का वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Shivpuri Fire
Courtesy: x

Shivpuri Fire: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हैरान करने वाली घटना ने सबको चौंका दिया. यहां खेत में लगी आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड का वाहन खुद आग की चपेट में आ गया. यह अनोखा हादसा न सिर्फ खेत को नुकसान पहुंचाने वाली आग का गवाह बना, बल्कि फायर ब्रिगेड के वाहन को भी पूरी तरह तबाह कर गया. 

शिवपुरी के एक ग्रामीण इलाके में अचानक खेत में आग भड़क उठी. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया. आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं और किसानों की मेहनत से उगाई गई फसल जलने की कगार पर थी. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

फायर ब्रिगेड वाहन भी आग की भेंट

आग बुझाने के दौरान अचानक फायर ब्रिगेड का वाहन खुद लपटों में घिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि वाहन को बचाने की कोई गुंजाइश नहीं बची. देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा. खेत की आग तो किसी तरह बुझाई जा सकी, लेकिन फायर ब्रिगेड का वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया. इस घटना ने स्थानीय लोगों को हैरत में डाल दिया.

प्रशासन की जांच शुरू

इस अनोखे हादसे के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. आग लगने के कारणों और फायर ब्रिगेड वाहन के जलने की वजह का पता लगाया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि यह तकनीकी खराबी या परिस्थितियों का असामान्य संयोग हो सकता है. इस घटना ने न सिर्फ नुकसान पहुंचाया, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.