menu-icon
India Daily

पहले दी गाली, फिर जड़ा थप्पड़, MP में थाने में घुसी 3 लड़कियों ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ की ये हरकत

MP के अशोक नगर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां चंदेरी थाने में शनिवार देर रात सड़क पर हंगामा कर रही तीन लड़कियों ने थाने में महिला कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज और मारपीट की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Girls attacked on Police
Courtesy: x

Girls attacked on Police: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले  से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां चंदेरी थाने में शनिवार देर रात सड़क पर हंगामा कर रही तीन लड़कियों ने थाने में ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर से तेजी से फ़ैल रहा है, 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला चंदेरी थाने के किला कोठी इलाके से शुरू हुआ, जहां तीन लड़कियां अपने एक साथी के साथ मारपीट कर रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्हें थाने लाया. लेकिन थाने पहुंचते ही तीनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया.  वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीनों लड़कियां महिला कांस्टेबल को "गंदी-गंदी गालियां" दे रही हैं और उसके साथ हाथापाई कर रही हैं. 

महिला कांस्टेबल पर हमला

तीनों लड़कियों ने पहले ड्यूटी पर मौजूद महिला कांस्टेबल को अपशब्द कहे, फिर उसके बाल पकड़कर उसे मारा-पीटा। एक लड़की ने तो कांस्टेबल को थप्पड़ तक जड़ दिया.  इस दौरान कांस्टेबल ने संयम बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन तीनों ने उसकी एक न सुनी और बदतमीजी जारी रखी. 

पुलिस की कार्रवाई

पीड़ित महिला कांस्टेबल ने अपने साथ हुई इस अभद्रता के खिलाफ शिकायत दर्ज की.  इसके आधार पर पुलिस ने तीनों लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज की है.  इन पर हरिजन एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट जैसे कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.