Indore Metro: मध्य प्रदेश के लिए बहुत बड़ा खुशखबरी है. अब इंदौर शहर में राज्य की पहली मेट्रो चलेगी. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. MP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लगभग पूरा काम कर लिया है. अभी ट्रॉयल रन हो चुका है. फिलहाल कॉमर्शियल रन की डेट अभी फिक्स नहीं हुई है. इंदौर मेट्रों ने किराया और टाइमिंग भी तय कर दी है.
इंदौर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रों का संचालन होगा. कहा जा रहा है कि इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर से गांधी नगर स्टेशन नंबर 3 तक संचालन होगा. दोनों तरफ से मेट्रो 25-25 फेरे लगाएगी. दोनों तरफ से इंदौर मेट्रो एक साथ चलना शुरू होगी. हर आधे घंटे बाद एक मेट्रो कोच का संचालन किया जाएगा. यात्रियों की भीड़ के मुताबिक समय बढ़ाया या घटाया जाएगा.
इंदौर मेट्रो का किराया अब तय हो गया है. मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक किराया देना होगा. यह किराया इस बात पर निर्भर करेगा कि यात्री कितनी दूरी तय करता है. इंदौर मेट्रो को पांच जोन में बांटा गया है और इसमें कुल 28 स्टेशन होंगे. अगर कोई यात्री मेट्रो के पहले स्टेशन से आखिरी स्टेशन तक का सफर करता है, तो उसे 80 रुपये देने होंगे. वहीं, छोटे सफर के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये रखा गया है.
खास बात यह है कि जब भी इंदौर मेट्रो शुरू होगी, तो पहले हफ्ते में यात्रियों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा. यह फैसला यात्रियों को आकर्षित करने और मेट्रो सेवा का प्रचार करने के लिए लिया गया है. पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते में यात्रियों को 70 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. तीसरे हफ्ते में यह छूट 50 प्रतिशत रहेगी और चौथे हफ्ते से तीन महीनों तक 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके बाद सामान्य किराया लागू कर दिया जाएगा.