menu-icon
India Daily

पुजारी ने नहीं खोला मंदिर का गेट तो जबरन घूसा लोगों का ग्रूप, गेट तोड़कर पंडित की बेरहमी से पिटाई

मध्य प्रदेश के देवास में एक पुजारी ने मंदिर बंद होने के कारण 30 लोगों के समूह को अंदर आने से मना कर दिया था. ऐसे में वे भड़क गए और पुजारी की पिटाई करने लगे. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh Temple
Courtesy: Pinterest

Madhya Pradesh Temple: मध्य प्रदेश के देवास से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक प्रसिद्ध मंदिर के पुजारी को करीब 30 लोगों के एक समूह ने बेरहमी से पिटाई की. दरअसल, पुंजारी ने मंदिर बंद होने के कारण उन लोगों को अंदर जाने से मना कर दिया था. ऐसे में वे भड़क गए और पुजारी की पिटाई करने लगे. 

यह घटना माता टेकरी मंदिर में आधी रात के बाद हुई थी. पुजारी ने जीतू रघुवंशी नाम के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह  व्यक्ति शुक्रवार देर रात आठ से 10 कारों के काफिले में करीब 30 लोगों के साथ मंदिर पहुंचा. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जीतू रघुवंशी का अपराधी रिकॉर्ड रह चुके हैं. 

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लाल बत्ती लगी कुछ कारों को पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर के तल पर पहुंचते हुए दिखाया गया. बाद में उन्हें मंदिर के अंदर पूजा करते हुए देखा गया.

पुजारी ने क्या कहा?

पुजारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम आधी रात को मंदिर के द्वार बंद कर देते. जीतू रघुवंशी के नेतृत्व में समूह रात करीब 12:40 बजे आया, जब मैंने द्वार बंद कर दिए थे. जब मैंने उन्हें बताया कि मंदिर बंद है, तो उन्होंने मुझे द्वार खोलने के लिए मजबूर किया और मुझे जान से मारने की धमकी दी.  उन्होंने मुझे पीटा भी.' 

जांच-पड़ताल जारी

नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मंदिर परिसर में लगे करीब 50 कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. जब दिनेश अग्रवाल से पूछा गया कि क्या इस समूह का नेतृत्व भाजपा नेता के बेटे ने किया था तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.