Pahalgam Terrror Attack: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और निराधार दावा साझा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. जिसमें व्यक्ति ने आरोप लगाया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए एक व्यक्ति की पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रची थी.
आरोपी की पहचान ओसाफ खान के रूप में की गई है, जो मेडिकल पेशे से जुड़ा हुआ है. उसने ऑनलाइन एक पोस्ट किया जिसमें सुझाव दिया गया था कि जम्मू और कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार में अपने पति को खोने वाली महिला ने उसे मारने के लिए एक शूटर को काम पर रखा था.
यह पोस्ट महिला की दिल दहला देने वाली तस्वीर के तुरंत बाद आई. दुल्हन की लाल चूड़ियां पहने और अपने पति के बेजान शरीर के पास बैठी जो हमले की सबसे भयावह तस्वीरों में से एक बन गई. ओसाफ खान ने अपनी पोस्ट में यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस महिला की जांच होनी चाहिए. हो सकता है कि उसने एक शूटर को काम पर रखा हो और मौका मिलते ही अपने पति को मरवा दिया हो'.
Mohammed Osaf Khan mocked the murder of Hindus in Pahalgam.
— Incognito (@Incognito_qfs) April 24, 2025
Now he is apologizing after police took action against him.
He should not be let off easily, deserves jail time & social boycott. pic.twitter.com/zx6oeGJKCr
हमले से ठीक एक हफ्ते पहले महिला की शादी हुई थी और कुछ दिनों बाद एक वीडियो बयान में उसने अपने साथ हुए आघात के बारे में बताया. महिला ने आंसू बहाते हुए कहा, 'हम बस भेलपुरी खा रहे थे... बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी.'
ओसाफ खान की पोस्ट से नाराज स्थानीय निवासी अभय श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद खान को गिरफ्तार कर लिया गया. ओसाफ खान ने अपने गुनाह कबूल किया और माफी भी मांगी है. इस पोस्ट से सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया. पहलगाम के पास बैसरन मैदान में पांच से छह बंदूकधारियों द्वारा किए गए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.