menu-icon
India Daily

'शूटर को पैसे देकर पति को मरवाया...' पहलगाम हमले में वायरल फोटो पर शख्स ने उड़ाया मजाक, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

MP Viral News: पहलगाम हमले के बाद अपने पति के शव के पास बैठी हुई थी उस तस्वीर को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया. पुलिस ने आरोपी ओसाफ खान को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Pahalgam Terrror Attack
Courtesy: Twitter

Pahalgam Terrror Attack: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और निराधार दावा साझा करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. जिसमें व्यक्ति ने आरोप लगाया गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए एक व्यक्ति की पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रची थी. 

आरोपी की पहचान ओसाफ खान के रूप में की गई है, जो  मेडिकल पेशे से जुड़ा हुआ है. उसने ऑनलाइन एक पोस्ट किया जिसमें सुझाव दिया गया था कि जम्मू और कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार में अपने पति को खोने वाली महिला ने उसे मारने के लिए एक शूटर को काम पर रखा था.

पोस्ट में क्या लिखा?

यह पोस्ट महिला की दिल दहला देने वाली तस्वीर के तुरंत बाद आई. दुल्हन की लाल चूड़ियां पहने और अपने पति के बेजान शरीर के पास बैठी जो हमले की सबसे भयावह तस्वीरों में से एक बन गई. ओसाफ खान ने अपनी पोस्ट में यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस महिला की जांच होनी चाहिए. हो सकता है कि उसने एक शूटर को काम पर रखा हो और मौका मिलते ही अपने पति को मरवा दिया हो'.  

'हम बस भेलपुरी...'

हमले से ठीक एक हफ्ते पहले महिला की शादी हुई थी और कुछ दिनों बाद एक वीडियो बयान में उसने अपने साथ हुए आघात के बारे में बताया. महिला ने आंसू बहाते हुए कहा, 'हम बस भेलपुरी खा रहे थे... बंदूकधारी ने कहा कि मेरे पति मुसलमान नहीं हैं और फिर उन्हें गोली मार दी.' 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

ओसाफ खान की पोस्ट से नाराज स्थानीय निवासी अभय श्रीवास्तव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद खान को गिरफ्तार कर लिया गया. ओसाफ खान ने अपने गुनाह कबूल किया और माफी भी मांगी है.  इस पोस्ट से सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया. पहलगाम के पास बैसरन मैदान में पांच से छह बंदूकधारियों द्वारा किए गए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.