menu-icon
India Daily

फिट रहने के लिए जिम में पसीना बहाते शख्स को आया हार्ट अटैक, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां 'गोल्ड जिम' में एक्सेर्साइज़ करते समय 52 साल के यतीश सिंघई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सोशल मीडिया पर जिम का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Viral Video
Courtesy: x

Viral Video: देशभर में जिम के दौरान हार्ट अटैक के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां 'गोल्ड जिम' में एक्सेर्साइज़ करते समय 52 साल के यतीश सिंघई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

हादसा जबलपुर के गोरखपुर इलाके में स्थित गोल्ड जिम में हुआ. यतीश सिंघई रोजाना की तरह सुबह साढ़े छह बजे जिम में व्यायाम कर रहे थे. अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े. जिम के ट्रेनर और अन्य लोगों ने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 

वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि यतीश एक भारी डंबल उठाकर ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. थोड़ी ही दूर जाने के बाद वह उसे जमीन पर रख देते हैं. इसके बाद सामने लगी एक मशीन के पास जाकर खड़े हो जाते हैं. कुछ ही सेकंड के भीतर वह जमीन पर गिर पड़ते हैं, जिसके बाद आस-पास के लोग उन्हें उठाते हुए दिखाई पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर जिम का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है. 

अस्पताल में मृत घोषित

यतीश को आनन-फानन में जिम से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिम ट्रेनर ने बताया कि यतीश को उस सुबह सीने में हल्का दर्द था और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. "उन्हें ज्यादा हैवी वेट न उठाने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने हैवी वेट से प्रैक्टिस की.

बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं

मध्यप्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई लोग, जिनमें अफसर और व्यापारी शामिल हैं, जिम या खेल के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हो चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि व्यायाम से पहले स्वास्थ्य जांच और ट्रेनर की सलाह का पालन जरूरी है.