menu-icon
India Daily

'पहले 10 लाख दो...', पति ने पत्नी के तलाक मांगने पर मांगा मुआवजा, जानें कहां से सामने आया अनोखा मामला?

ग्वालियर में एक युवक ने अपनी पत्नी के तलाक की मांग के बाद ₹10 लाख मुआवजे की मांग की, पत्नी पर किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Sultan alleged that his wife has an illicit relationship with someone else and her lover has threate
Courtesy: social media

Madhya Pradesh Man Demands ₹10 Lakh Compensation: ग्वालियर में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक की पत्नी ने उससे तलाक लेने की मांग की करने के बाद ₹10 लाख मुआवजे की मांग की. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी ने किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध होने की वजह से तलाक की इच्छा जताई है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन पत्नी ने किसी और पुरुष से रिश्ते बना लिए जिसके कारण उसे छोड़ने का फैसला लिया.

इस दुखी युवक का नाम सुलतान खान है, और वह इस्लामपुरा पुलिस स्टेशन के बहोड़ापुर क्षेत्र का निवासी है. सुलतान ने ग्वालियर में एक सार्वजनिक सुनवाई के दौरान अधिकारियों को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया. इस आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध में है, जिसके कारण वह तलाक की मांग कर रही है. सुलतान का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी अपने प्रेमी के प्रभाव में पूरी तरह से आ चुकी है और तलाक लेने पर अड़ी हुई है.

पति को मिली धमकी

सुलतान ने अपनी पत्नी के प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे धमकी दी गई है कि यदि वह अपनी पत्नी को तलाक नहीं देगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा. सुलतान ने बताया कि वह लगातार मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा है और इस स्थिति से उबरने के लिए उसे मुआवजे की आवश्यकता महसूस हो रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि...

ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र की CSP किरण आहिरेवार ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि युवक द्वारा दिए गए आवेदन को प्राप्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी कानूनी प्रक्रिया बनेगी, उसके तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले ने ग्वालियर में हलचल मचाई है और लोग इस अजीबो-गरीब तलाक और मुआवजे के मामले पर चर्चा कर रहे हैं. इस घटना में पति के मानसिक तनाव और पत्नी के प्रेमी की धमकियों ने मामला और भी जटिल बना दिया है.