Mp Lpg Distributors: भोपाल में शनिवार को हुए एलपीजी वितरकों के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है. एलपीजी वितरक संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर तीन महीने के भीतर उनका कमीशन बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे.
रविवार को जारी एक बयान में, संघ के अध्यक्ष बी.एस. शर्मा ने कहा, 'विभिन्न राज्यों के सदस्यों द्वारा मांगों के चार्टर के बारे में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. हमने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को भी एलपीजी वितरकों की मांगों के बारे में लिखा है.'
उन्होंने कहा कि वितरकों को दिया जा रहा मौजूदा कमीशन 'बहुत कम' है और बढ़ती परिचालन लागत के अनुरूप नहीं है. संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि कमीशन को बढ़ाकर कम से कम ₹150 प्रति सिलेंडर किया जाए.
पत्र में तेल कंपनियों द्वारा कथित तौर पर वितरकों को बिना मांग के गैर-घरेलू सिलेंडर स्वीकार करने के लिए मजबूर करने पर भी चिंता जताई गई है, जिसे कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन बताया गया है. इसके अतिरिक्त, वितरकों ने उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति और वितरण में चल रही समस्याओं को भी उठाया.
पत्र में संघ ने चेतावनी दी है, 'अगर तीन महीने में मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो एलपीजी वितरक संघ अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल पर चला जाएगा.'