Jabalpur Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरी. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
बलि देने जा रहे थे, बच गया बकरा
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक धार्मिक आयोजन के लिए बकरे की बलि देने जा रहे थे. अजीब बात ये रही कि कार के साथ बकरा भी था, लेकिन भीषण हादसे में वह पूरी तरह सुरक्षित बच निकला. फिलहाल घायलों का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
एक ही समुदाय से थे सभी
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 3:30 से 3:45 के बीच हुआ. सभी लोग एक ही समुदाय से थे और पास के किसी देवता को बकरे की प्रतीकात्मक भेंट देने जा रहे थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम और बयान पर टिके हैं सवाल
वहीं पुलिस ने कहा, ''फिलहाल हादसे के कारणों की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयान का इंतजार किया जा रहा है.'' स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू में मदद भी की.