Kuno में चीता और शावकों को पानी पिलाना ड्राइवर को पड़ा महंगा, नौकरी से धोना पड़ा हाथ
एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के कर्मचारियों ने निर्देशों का उल्लंघन किया और अनुशासनहीनता दिखाई, जिसके कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई. यह कार्रवाई नियमों का पालन न करने के कारण की गई.

Kuno National Park Cheetah Video: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक ड्राइवर चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को पानी पिलाता दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
यह ज्वाला उन चीतों में से है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'प्रोजेक्ट चीता' योजना के तहत नामीबिया से लाया गया था. वीडियो में दिखता है कि ड्राइवर एक स्टील के कटोरे में पानी लेकर ज्वाला को 'आओ' कहता है और ज्वाला शांति से उसके पास आती है और पानी पीने लगती है. उसके बच्चे भी अपनी माँ का पीछा करते हुए पानी पीते हैं.
नियमों का उल्लंघन
इस घटना के बाद ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कन्सेर्वटोर ऑफ फॉरेस्ट्स उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि ड्राइवर ने आधिकारिक निर्देशों का पालन नहीं किया और अनुशासन तोड़ा. उन्होंने कहा कि निगरानी टीम को चीतों के पास होने पर उनसे दूर रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
चीता की निगरानी
शर्मा ने बताया कि ज्वाला और उसके चार शावक केएनपी की सीमा के पास आगरा रेंज में इंसानी बस्ती के पास खेतों में घूम रहे थे. निगरानी टीम को निर्देश दिए गए हैं कि जब भी ऐसी स्थिति आए तो चीता को वापस जंगल में भेजने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि चूंकि चीता ज्वाला और उसके चार शावक धूप में खुले खेतों में लगातार घूम रहे थे और इंसानी बस्ती की ओर जा रहे थे, इसलिए उन्हें वापस जंगल की ओर लुभाने के लिए पानी दिया गया.
कार्रवाई की वजह
शर्मा ने बताया कि ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन किया और एक वीडियो बनाया जो मीडिया में शेयर किया गया. उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है क्योंकि उसने आधिकारिक निर्देशों का पालन नहीं किया और अनुशासन तोड़ा.