Kuno National Park Cheetah Video: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक ड्राइवर चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को पानी पिलाता दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
यह ज्वाला उन चीतों में से है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'प्रोजेक्ट चीता' योजना के तहत नामीबिया से लाया गया था. वीडियो में दिखता है कि ड्राइवर एक स्टील के कटोरे में पानी लेकर ज्वाला को 'आओ' कहता है और ज्वाला शांति से उसके पास आती है और पानी पीने लगती है. उसके बच्चे भी अपनी माँ का पीछा करते हुए पानी पीते हैं.
इस घटना के बाद ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. एडिशनल प्रिंसिपल चीफ कन्सेर्वटोर ऑफ फॉरेस्ट्स उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि ड्राइवर ने आधिकारिक निर्देशों का पालन नहीं किया और अनुशासन तोड़ा. उन्होंने कहा कि निगरानी टीम को चीतों के पास होने पर उनसे दूर रहने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
A man offers water to cheetahs in a village near Kuno National Park (KNP) in Madhya Pradesh’s Sheopur district.
— Veena Nair (@ve_nair) April 5, 2025
The park authorities, however, did not confirm the video’s authenticity and said they would look into the matter.@TheSiasatDaily pic.twitter.com/ohEjJBD892
शर्मा ने बताया कि ज्वाला और उसके चार शावक केएनपी की सीमा के पास आगरा रेंज में इंसानी बस्ती के पास खेतों में घूम रहे थे. निगरानी टीम को निर्देश दिए गए हैं कि जब भी ऐसी स्थिति आए तो चीता को वापस जंगल में भेजने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि चूंकि चीता ज्वाला और उसके चार शावक धूप में खुले खेतों में लगातार घूम रहे थे और इंसानी बस्ती की ओर जा रहे थे, इसलिए उन्हें वापस जंगल की ओर लुभाने के लिए पानी दिया गया.
शर्मा ने बताया कि ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन किया और एक वीडियो बनाया जो मीडिया में शेयर किया गया. उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है क्योंकि उसने आधिकारिक निर्देशों का पालन नहीं किया और अनुशासन तोड़ा.