MP Fire Breaks Out: धार जिले के पिथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप निर्माण फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. घटना सेक्टर 3 में स्थित एक फैक्ट्री में घटी, जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया, लेकिन आग की लपटें अब भी उठती देखी जा रही हैं.
आग लगने की यह घटना रामको फैक्ट्री से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई है, जहां भोपाल गैस ट्रेजेडी का खतरनाक कचरा नष्ट किया जा रहा है. रामको फैक्ट्री सेक्टर 1 में स्थित है, जबकि आग की घटना सेक्टर 3 की है. इस निकटता के कारण हालात और अधिक चिंताजनक बन गए थे.
आग बुझाने के लिए एक हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और 12 दमकल वाहनों से पानी का उपयोग किया गया. साथ ही जेसीबी की मदद से कीचड़ और रेत की दीवार बनाकर नजदीकी फैक्ट्रियों को बचाया गया.
#WATCH धार (मध्य प्रदेश): धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक पाइप फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। pic.twitter.com/pIsTZvVG4C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025
स्थानीय मीडिया से बातचीत में तेहसीलदार जयेश प्रताप सिंह ने बताया, 'पिथमपुर में लगी भीषण आग पर नौ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया गया. आग की सूचना मिलते ही मेरी ओर से टीम रवाना की गई और 30 से 35 डंपर रेत मौके पर भेजे गए.'
तेहसीलदार ने बताया कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां कोई विद्युत तार नहीं है, इसलिए शॉर्ट सर्किट की संभावना पर फिर से जांच की जाएगी. फैक्ट्री मालिक सौरभ को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. गौरतलब है कि इसी फैक्ट्री परिसर में पिछले साल जून में भी आग लगी थी.