Madrasa demolition: वक्फ क़ानून लागू होने के बाद MP में अवैध मदरसे पर पहली कार्रवाई की गई है. यहां बीडी कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्मित एक मदरसे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. पन्ना के बीडी कॉलोनी में लंबे समय से एक मदरसा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से संचालित हो रहा था. स्थानीय लोगों की आपत्तियों के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
मामला तब गंभीर हुआ जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को एक औपचारिक शिकायत मिली. शिकायत में आरोप लगाया गया कि यह मदरसा न केवल सरकारी जमीन पर बना है, बल्कि इसका उपयोग “राष्ट्र-विरोधी” और संदिग्ध गतिविधियों के लिए भी किया जा रहा है. शर्मा के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मदरसे को ढहाने का आदेश जारी किया.
वक्फ संशोधन अधिनियम का असर पन्ना में
— Bhaskar pandey (@Bhaskarpandey_) April 12, 2025
अवैध रूप से बनी मदरसा को मदरसे संचालक ने स्वयं तोड़ने का काम चालू किया।#WaqfAmendmentBill@narendramodi @AmitShah @JPNadda @vdsharmabjp @HitanandSharma @vaibhavpawarmp @AshwiniUpadhyay @Ashish_HG pic.twitter.com/Wn90RkVYeG
विष्णु दत्त शर्मा का बयान
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, “हमें शिकायतें मिली थीं कि मदरसे की आड़ में सरकारी जमीन का अवैध इस्तेमाल किया जा रहा है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है.' उनके इस बयान ने प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेरित किया और अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई.
शिकायतकर्ता की चेतावनी
वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष और शिकायतकर्ता अब्दुल हमीद ने बताया कि यह मदरसा अब्दुल रऊफ कादरी नामक एक बाहरी व्यक्ति द्वारा संचालित था. उन्होंने दावा किया, “यह न केवल एक अवैध संरचना थी, बल्कि संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र भी थी. अब समय आ गया है कि अधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए.'
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
पन्ना के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संजय नागवंशी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, “कई पूर्व शिकायतों के बावजूद, इस मामले को बीडी शर्मा तक पहुंचने के बाद ही प्राथमिकता मिली. अब हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जमीन को साफ किया जाए और सुरक्षित किया जाए.” दिलचस्प बात यह है कि प्रशासन के आदेश के बाद मदरसे के संचालकों ने स्वयं ही इसे तोड़ना शुरू कर दिया, हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.