menu-icon
India Daily

ग्वालियर की 4 मंजिला इमारत में सिलेंडर विस्फोट, धूं-धूं कर लगी आग, दो फायर फाइटर घायल

सिलेंडर विस्फोट में दो दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा, 'इमारत में सात फ्लैट थे, जिनमें गैस सिलेंडर थे. हमने कुछ को बाहर निकाल लिया, जबकि कुछ आग में फट गए... आखिरी सिलेंडर विस्फोट में हमारे दो दमकलकर्मी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 8 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुरैना में एक गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Cylinder exploded in a 4-storey building in Gwalior, fire broke out, two firefighters injured
Courtesy: X

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के चावड़ी बाजार इलाके में गुरुवार सुबह एक इमारत में आग लग गई. आग चार मंजिला इमारत के भूतल पर लगी, जहां धागा बनाने वाली फैक्ट्री है. इसके बाद आग सभी मंजिलों तक फैल गई, दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए तेजी से काम किया. इमारत में सात फ्लैट थे जिनमें गैस सिलेंडर थे. कुछ सिलेंडर को दमकलकर्मियों ने हटा दिया, जबकि अन्य आग में फट गए. जनकगंज पुलिस स्टेशन के प्रभारी विपेंद्र सिंह ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि चावड़ी बाजार में कलगोपाल बिल्डिंग में आग लग गई थी. 'पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई. 

यह चार मंजिला इमारत है और आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई जहां धागा फैक्ट्री चल रही है. आग धीरे-धीरे सभी मंजिलों तक फैल गई. आग पर काबू पा लिया गया है.'

दो दमकलकर्मी घायल

जनकगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट में दो दमकलकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा, "इमारत में सात फ्लैट थे, जिनमें गैस सिलेंडर थे. हमने कुछ को बाहर निकाल लिया, जबकि कुछ आग में फट गए... आखिरी सिलेंडर विस्फोट में हमारे दो दमकलकर्मी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.'

उन्होंने यह भी बताया कि शुरू में संकरी गलियों के कारण अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हुई, लेकिन उन्होंने अग्निशमन नली को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और इस तरह वे आग पर काबू पाने में सफल रहे.

8 अप्रैल को मध्य प्रदेश के मुरैना में एक गोदाम में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.