menu-icon
India Daily

कुत्ते को चारपाई से बांधा, लाठियों से पिटा प्लास से तोड़ डाले सारे दांत, हैवानों की घिनौनी हरकत की तस्वीर देखकर कांप जाएगी आत्मा

MP News: भिंड के रावतपुरा खुर्द गांव में मंगलवार शाम को एक आवारा कुत्ते को चारपाई से बांधकर रस्सियों और डंडों से तब तक पीटा गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh News
Courtesy: Twitter

Madhya Pradesh News: बुधवार को मध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना जिलों से आवारा कुत्तों और पिल्लों के खिलाफ क्रूरता के दो मामले सामने आए. इस मामले से जिससे पशु अधिकार कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. भिंड के रावतपुरा खुर्द गांव में मंगलवार शाम को एक आवारा कुत्ते को चारपाई से बांधकर रस्सियों और डंडों से तब तक पीटा गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. 

दबोह पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कुत्ते को बिस्कुट का लालच दिया और फिर उसे पकड़कर प्रताड़ित किया. हमलावरों ने कुत्ते के दांत निकालने के लिए चिमटे का इस्तेमाल किया. इस जघन्य अपराध का वीडियो रिकॉर्ड किया गया और इसे ऑनलाइन शेयर किया गया. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. 

बेटे और मां कुत्ते को बेहरमी से पीटा

वहीं, मुरैना में महावीरपुरा इलाके में एक महिला और उसका बेटा एक कुत्ते और उसके चार पिल्लों की हत्या करते हुए वीडियो में कैद हो गए. यह घटना मंगलवार को हुई और एक पड़ोसी द्वारा फिल्माए गए वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सामने आई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सलमा और उसके बेटे अरमान खान ने पिल्लों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

वीडियो आया सामने 

अगली सुबह पिल्लों और उनकी मां के शव उनके घर के बाहर मिले. पुलिस ने बताया कि स्थानीय गौ रक्षा सदस्यों की शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में सलमा को पिल्लों को डंडे से मारते हुए दिखाया गया है, जबकि अरमान उन्हें लात मारते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में, पिल्लों को दर्द में चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. परिवार को अपने घर के पास कुत्तों की मौजूदगी गंदगी भरी लगी और उन्होंने उन्हें मारने का फैसला किया.