Bhopal Murder: रविवार की रात भोपाल के छोला इलाके की प्रीत नगर कॉलोनी में एक दर्दनाक वारदात हुई, जहां दो नशे में धुत युवकों ने एक 32 वर्षीय युवक कमल कुशवाह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस हमले में कमल के भाई विक्की कुशवाह और पिता भी घायल हो गए.
बाइक तोड़ने से शुरू हुआ विवाद
बता दें कि शिकायतकर्ता विक्की ने बताया कि वह ड्राइवर हैं और सीहोर में रहते हैं. रविवार को वे भोपाल आए थे और अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी. रात करीब 9:30 बजे दो युवक - करण लोधी (सागर) और युवराज लोधी (विदिशा) - नशे की हालत में बाइक को धक्का देकर नुकसान पहुंचा रहे थे.
रोकने पर जानलेवा हमला
वहीं विक्की ने जब दोनों को रोका, तो उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी. इसी बीच युवराज ने चाकू निकालकर विक्की पर हमला कर दिया. शोर सुनकर कमल और उनके पिता बाहर आए, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल कमल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
बताते चले कि जांच अधिकारी एसआई इंदर सिंह मुजाल्दे ने बताया, ''युवराज को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमीदिया अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. करण लोधी की तलाश में पुलिस टीम सागर रवाना हो चुकी है.''
हत्या का केस दर्ज, जांच जारी
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में थे और जानबूझकर चाकू लेकर आए थे. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की कई धाराओं के तहत हत्या, हमला और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है.