Panna Chaos Over Liquor: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अबजायगढ़ थाना क्षेत्र के भापतपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान मामूली सी बात को लेकर जमकर बवाल हो गया. शराब पिलाने से इनकार करने पर कुछ लोगों ने आपा खो दिया और दो भाइयों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया और इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह घटना भापतपुर में तब हुई जब कुदरा झरकुआ निवासी दो भाई, 25 वर्षीय बृजेन्द्र अहिरवार और 18 वर्षीय विकास अहिरवार, अपनी बुआ की लड़की की लगुन (एक प्रकार की पारंपरिक रस्म) में शामिल होने आए थे. मौजूद लोगों के अनुसार, समारोह के दौरान गांव के ही 3-4 लोग उनके पास आए और उनसे शराब पिलाने का आग्रह करने लगे. जब बृजेन्द्र और विकास ने शराब पिलाने से मना कर दिया, तो पहले तो उन लोगों ने दबाव डाला, लेकिन जब भाइयों ने अपनी असहमति जारी रखी, तो वे गुस्से में आ गए.
कुछ देर बाद, वही 3-4 लोग एकजुट होकर आए और अचानक लाठी-डंडों से बृजेन्द्र और विकास पर हमला कर दिया. इस अप्रत्याशित हमले से दोनों भाई संभल नहीं पाए और बुरी तरह से घायल हो गए. हमलावरों ने उनके सिर, हाथों और पैरों पर बेरहमी से वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और वे लहूलुहान हो गए.
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. गंभीर रूप से घायल बृजेन्द्र और विकास को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों भाइयों को कई फ्रैक्चर और गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है.
घटना की सूचना मिलते ही अबजायगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया, 'दोनों पीड़ित युवक अपनी बुआ की लड़की की लगुन में भापतपुर गए हुए थे. इस दौरान मोहल्ले के ही 3-4 लोग आए और उनसे शराब पिलाने का कहने लगे.
जब दोनों भाइयों ने मना किया तो कुछ देर बाद सभी लोग आए और एक राय होकर दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं.' पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.