menu-icon
India Daily

Bhopal Weather Update: गर्मी का असर जारी, अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्का बढ़ोतरी की संभावना; जानिए कब बदलेगा मौसम?

Bhopal Weather Update: तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना, हीट वेव की चेतावनी जारी. गुरुवार को दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना, साफ आसमान का अनुमान.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
bhopal weather update
Courtesy: social media

Bhopal Weather Update: भोपाल में बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से ऊपर 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो एक डिग्री ज्यादा था. वहीं रात का तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. 

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल और राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी का रुझान जारी रहने की संभावना है. बुधवार को राज्य के अन्य हिस्सों जैसे रतलाम में दिन का तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

तापमान सामान्य से ऊपर

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य स्तर पर पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में उत्तर 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश से लेकर 75 डिग्री पूर्वी देशांतर तक फैल चुका है. इसके अतिरिक्त, पूर्वी बिहार और उसके आस-पास 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी वायुगति चक्रीय परिसंचरण बन चुकी है. इसके प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ से लेकर तमिलनाडु तक एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ का निर्माण हुआ है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव आ सकता है.

साफ आसमान और हल्की गर्मी

भोपाल में 24 अप्रैल, गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने साफ आसमान का अनुमान जताया है. दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की औसत गति 18 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. 

हीट वेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. इनमें बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, सिंगरौली, सिवनी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी और पांढुर्ना जैसे जिले शामिल हैं. इन क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम रहेगा और गर्मी का असर बढ़ सकता है.

चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी की संभावना है. इसके साथ ही, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शुष्क मौसम बना रहेगा.