menu-icon
India Daily

भोपाल में 3 साल मासूम से रेप पर रेडक्लिफ स्कूल की मान्यता रद्द, प्रशासन का सख्त एक्शन; छात्रों का भविष्य अब नए स्कूलों में तय

लोगों के गुस्से के बाद प्रशासन ने रेडक्लिफ स्कूल की जांच की और दोषी पाए जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द कर दी, सुरक्षा मानकों पर भी ध्यान दिया गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
 bhopal school rape case
Courtesy: social media

Bhopal Private School Assault Case: भोपाल के कमला नगर क्षेत्र स्थित रेडक्लिफ स्कूल में नर्सरी कक्षा की तीन साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. यह घटना सितंबर 2024 की है, जिसमें स्कूल के शिक्षक कासिम रेहान पर बच्ची के साथ बलात्कार का आरोप लगा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

जनता के आक्रोश और मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूल की कानूनी व्यवहार और सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच करवाई. जांच में भारी लापरवाही उजागर होने के बाद, जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार रात स्कूल की मान्यता रद्द करने का आदेश जारी किया.

प्रशासन ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए

प्रशासन ने स्कूल का संचालन तुरंत प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान छात्रों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक क्लस्टर प्राचार्य की नियुक्ति की गई है. यह पहली बार है जब भोपाल में किसी निजी स्कूल पर प्रशासन ने सीधे नियंत्रण की कार्रवाई की है.

2025-26 सत्र से स्कूल रहेगा बंद

स्कूल, जिसे कक्षा 1 से 8 तक के लिए मान्यता प्राप्त थी, 2025-26 अकादमिक सत्र से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. वर्तमान में स्कूल में 324 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी छात्र के भविष्य को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.

RTE के तहत पढ़ रहे बच्चों को मिलेगा नया स्कूल

जिला प्रशासन के अनुसार, जो छात्र शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत दाखिल हुए थे, उन्हें सरकारी स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा. बाकी छात्रों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा.

इस घटना के बाद स्कूल परिसर को सील कर दिया गया था और दो जांच समितियों का गठन किया गया था. पहली जांच में खासकर बालिकाओं की सुरक्षा में भारी चूक पाई गई, जबकि दूसरी समिति ने संचालन में भारी लापरवाही की पुष्टि करते हुए कलेक्टर को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी.