menu-icon
India Daily

भोपाल की पाइप बनाने कंपनी में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिश जारी

Bhopal Pipe Company Fire: मध्य प्रदेश के पीथमपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक पाइप बनाने वाली कंपनी है जिसमें भीषण आग लग गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
MP Fire

Bhopal Pipe Company Fire: मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. पीथमपुर में धार के इंडस्ट्रियल एरिया में पाइप बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. यह घटना पीथमपुर के सेक्टर 3 में हुई. मामले का पता चलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाए जाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि आग रात में लगी थी लेकिन घटनास्थल पर आग की लपटें अभी भी देखी जा सकती हैं. 

इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसें आग देखी जा सकती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आग कैसे फैल गई है.

कहां लगी आग:

यह घटना रामको फैक्ट्री से कुछ मीटर की दूरी पर हुई. यहां पर भोपाल गैस त्रासदी के खतरनाक कचरे का निपटान किया जा रहा है. रामको फैक्ट्री सेक्टर 1 में है, जबकि जहां आग लगी है वो सेक्टर 3 है. वीडियो में चारों ओर राख है और आसमान में धुंआ छाया हुआ है. आग बुझाने का काम काले बादलों के चलते काफी मुश्किल हो रहा है. आग बुझाने के लिए दो दर्जन से अधिक गाड़ियां लगाई गई हैं.

इस हादसे में करोड़ों का माल जलने की संभावना जताई गई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस कारण से लगी है.