Bhopal Caretaker Assault: मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और 1948 बैच के आईपीएस अधिकारी एचएम जोशी (उम्र 99 वर्ष) पर उनके ही केयरटेकर ने हमला कर दिया. घटना बुधवार को उनके अरेरा कॉलोनी स्थित आवास पर घटी जब वह अकेले घर में थे. इस संबंध में उन्होंने हबीबगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी.
जोशी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने रफीक नामक केयरटेकर को एक निजी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया था, जिसे प्रति माह ₹20,000 का भुगतान किया जाता था. बुधवार को जब जोशी घर पर अकेले थे, तब रफीक ने अचानक उनके गले को पकड़ लिया और पैसे की मांग करने लगा.
स्थिति तब बदली जब घरेलू सहायिका गीता घर में दाखिल हुई. उसकी मौजूदगी से घबराकर रफीक मौके से फरार हो गया. बाद में जब जोशी ने घर की तलाशी ली तो उन्होंने पाया कि घर से नकदी गायब है, साथ ही भगवान गणेश की एक धातु की छोटी प्रतिमा भी लापता है.
जोशी ने जब उस एजेंसी से संपर्क किया जिसने रफीक को भेजा था, तो एजेंसी की ओर से कोई स्पष्ट या संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली. जोशी ने पुलिस से आरोपी केयरटेकर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने आवास के आसपास नियमित पुलिस गश्त की भी अपील की है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
जोशी के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 'जोशी कानूनी प्रक्रिया में उलझने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पुलिस से यह जरूर कहा है कि उनकी भलाई और सुरक्षा के लिए नियमित जांच की जाए.' हबीबगंज थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन संबंधित तथ्यों की पुष्टि की जा रही है.