menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में सुनसान सड़क पर महिला के साथ छेड़छाड़, शोर मचाने पर भागा आरोपी, सामने आया घटना का CCTV फुटेज

यह घटना कर्नाटक की राजधानी के बीटीएम लेआउट क्षेत्र में हुई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक संकरी गली में दो महिलाएं पैदल जा रही थीं. गली सुनसान नजर आ रही थी, जहां सड़क के एक तरफ कई दोपहिया वाहन खड़े थे. अचानक एक व्यक्ति पीछे से महिलाओं के पास आता है और उनमें से एक को छूने की कोशिश करता है. इसके बाद वह तेजी से भाग जाता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
woman was molested on a deserted road in Bengaluru incident captured on CCTV

बेंगलुरु में गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया और घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गया. यह घटना कर्नाटक की राजधानी के बीटीएम लेआउट क्षेत्र में हुई. इस घटना का एक वीडियो, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्या था पूरा मामला

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक संकरी गली में दो महिलाएं पैदल जा रही थीं. गली सुनसान नजर आ रही थी, जहां सड़क के एक तरफ कई दोपहिया वाहन खड़े थे. अचानक एक व्यक्ति पीछे से महिलाओं के पास आता है और उनमें से एक को छूने की कोशिश करता है. इसके बाद वह तेजी से भाग जाता है. वीडियो में दिखता है कि उत्पीड़न के बाद दोनों महिलाएं वहां से चली जाती हैं. इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस के कहा, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस ने कहा, "अगर पीड़िता खुद शिकायत दर्ज करने नहीं आती, तो हम स्वतः संज्ञान लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेंगे." अधिकारियों ने यह भी बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संदिग्ध की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल की जा रही है.

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना बेंगलुरु जैसे महानगर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गई है. सुनसान गलियों में इस तरह की घटनाएं आम लोगों के बीच डर पैदा कर रही हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी घटना की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें.