कर्नाटक में पत्नी ने की पति की हत्या, सबूत मिटाने के लिए दो टुकड़ों में काटा शव, वजह कर देगी हैरान
आरोपी पत्नी ने हत्या के बाद घर में लगे खून के दाग साफ किए और हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को पास के कुएं में फेंक दिया और खून के निशान वाले कपड़े भी जला दिए. उसने अपने पति का फोन भी बंद कर दिया और अपनी बेटी जो इस घटना की चश्मदीद थी को चेतावनी दी कि वह अपनी जुबान बंद रखे.
चिकोडी पुलिस ने गुरुवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शरीर के दो टुकड़े कर दिए. यह घटना तीन दिन पहले चिकोडी तालुक के उमरानी गांव में घटी. आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति पैसों के लिए उसे प्रताड़ित करता था.
ड्राम में भरकर खेत में फेंका शव
मृतक की पहचान 50 वर्षीय श्रीमंत रामप्पा इटनाले के रूप में हुई है. एसपी भीमाशंकर गुलेड़ ने कहा कि आरोपी सावित्री इनाले (30) ने पैसों के लिए प्रताड़ित करने वाले अपने शराबी पति के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. सावित्री ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही. इसके बाद उसने धारदार हथियार से शव को दो भागों में काट डाला. शव के दोनों टुकड़ों को उसने दो अलग-अलग ड्रामों में रखा और गांव के बाहरी इलाके में ले गई और शव को एक खेत में फेंक दिया.
खेत के मालिक ने दी पुलिस को सूचना
एसपी ने कहा कि जब खेत के मालिक की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था जिसको पहचान पाना मुश्किल था. चिकोडी के डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर जब जांच शुरू की तो पहले तो पुलिक को कुछ दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने गांव के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सूचना के आधार पर पुलिस ने सावित्री इटनाले को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया.
एसपी गुलेड ने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद कर ली है. आरोपी पत्नी ने हत्या के बाद घर में लगे खून के दाग साफ किए और हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर को पास के कुएं में फेंक दिया और खून के निशान वाले कपड़े भी जला दिए. उसने अपने पति का फोन भी बंद कर दिया और अपनी बेटी जो इस घटना की चश्मदीद थी को चेतावनी दी कि वह अपनी जुबान बंद रखे.
पैसों के लिए करता था प्रताड़ित
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बताया है कि उसका पति शराबी था और पैसों के लिए रोज प्रताड़ित करता था. सावित्री ने पुलिस को बताया कि उसके पति के नाम पर एक जमीन थी जिसे बेचकर वह मोटरसाइकिल खरीदना चाहता था. उसने कहा कि वह पति के अत्याचार से तंग आ गई थी जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया.