Bengaluru Airport Dispute: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिंदी को क्यों किया नजरअंदाज? सोशल मीडिया पर छिड़ी भाषा की जंग; देखें VIDEO

Bengaluru Airport Dispute: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर साइनबोर्ड से हिंदी हटाने के बाद, देशभर में इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है, जिससे एक वायरल वीडियो ने हलचल मचा दी है.

Imran Khan claims
Social Media

Bengaluru Airport Dispute: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने अपने साइनबोर्ड्स से हिंदी भाषा को हटाकर सिर्फ कन्नड़ और अंग्रेज़ी को बरकरार रखा है. इस बदलाव का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इससे देशभर में भाषा समावेशिता और क्षेत्रीय पहचान को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है.

अंतरराष्ट्रीय मानकों की भी उठी बात

बता दें कि कुछ नेटिजन्स ने वैश्विक उदाहरण देते हुए कहा, ''दुबई के क्राउन प्रिंस तक हिंदी में ट्वीट करते हैं, लेकिन हम अपने ही देश में हिंदी को दरकिनार कर रहे हैं.'' एक और यूजर ने लिखा, ''मैं हिंदी थोपने के खिलाफ हूं, लेकिन एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थलों से इसे हटाना समझदारी नहीं है.''

अधिकारियों की चुप्पी से और बढ़ा विवाद

हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने अब तक इस बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. चुप्पी ने चर्चा को और गर्म कर दिया है और लोग इस पर पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं.

India Daily