Lashkar Terrorist Salman Rehman Khan: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े एक आतंकी सलमान रहमान खान को रवांडा से भारत प्रत्यर्पित करा लिया है. 27 नवंबर को रवांडा ने उसे भारत को सौंप दिया. सलमान पर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई गंभीर आरोप हैं और उसका नाम बेंगलुरु में आतंकवादी साजिश से जुड़ा हुआ है. इस प्रत्यर्पण से भारतीय एजेंसियों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
सलमान रहमान खान पर लगे गंभीर आरोप
शांति प्रिय समुदाय है इंडी गठबंधन वाले लोग के लिए....
CBI बैंगलुरु धमाके के आरोपी मोहम्मद सलमान रहमान खान को रवांडा से भारत डिपोर्ट कर लायी है।
सलमान लश्कर ए तैयबा का आतंकी है और 5 वक्त का नमाजी है।#NIA ने मो. सलमान सहित 8 आरोपियों के विरुद्ध जनवरी 2024 में चार्जशीट दाखिल की… pic.twitter.com/w4qS6fcnai
— Vivek Pandey 🇮🇳 (@INDVivekPandey_) November 28, 2024
बेंगलुरु में आतंकी साजिश का पर्दाफाश
2023 में बेंगलुरु सिटी पुलिस ने परप्पाना अग्रहारा केंद्रीय जेल में छापा मारा था, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी. छापेमारी में 7 पिस्तौल, 4 हैंड ग्रेनेड, 45 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और 4 वॉकी-टॉकी मिले थे. जांच के दौरान यह सामने आया कि ये हथियार एक बड़ी आतंकवादी साजिश का हिस्सा थे, जिसका उद्देश्य कट्टरपंथी विचारधारा फैलाना और लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क को मजबूत करना था. इसके बाद, इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुरू की थी.
रवांडा में सलमान रहमान की गिरफ्तारी
सलमान रहमान गिरफ्तारी से बचने के लिए रवांडा भाग गया था, जहां उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए किगाली इलाके में एक दुकान भी चला रखी थी. भारतीय एजेंसियों को सूचना मिली कि एक भारतीय नागरिक अफ्रीका के किसी देश में बैठकर आतंकवादी साजिशों में सहयोग कर रहा है. इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर नजर रखी और रवांडा के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर भारत प्रत्यर्पित किया गया.
2023 में प्रत्यर्पित किए गए अन्य अपराधी
सलमान रहमान खान इस साल प्रत्यर्पित होने वाला 26वां अपराधी है. 2021 से लेकर अब तक, भारतीय एजेंसियों ने इंटरपोल के साथ मिलकर 100 से ज्यादा अपराधियों को भारत लाया है. इसी साल, इस महीने के शुरुआत में बरकत अली नामक अपराधी को सऊदी अरब से भारत लाया गया था, जिसे मुंबई में दंगे फैलाने और विस्फोटक पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 10 नवंबर को रेहान अरबिकलालारिक्कल को भी सऊदी अरब से केरल प्रत्यर्पित किया गया था, जो पहले से ही एक आतंकवादी साजिश का हिस्सा था.